ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने दिल्ली की तीन और सिक्किम की एक राज्यसभा सीट के लिए 19 जनवरी को चुनाव कराने की शुक्रवार को घोषणा की। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह, सुशील कुमार गुप्ता और नारायण दास गुप्ता का छह साल का कार्यकाल अगले साल 27 जनवरी को, जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के हिशे लाचुंगपा का कार्यकाल अगले साल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है।

संजय सिंह दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्डरिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद न्यायिक हिरासत में हैं। वह सदन में अमर्यादित व्यवहार के लिए 24 जुलाई से राज्यसभा से निलंबित हैं।

निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि चार रिक्तियों को भरने के लिए चुनाव 19 जनवरी (शुक्रवार) को होगा। अधिसूचना जारी होने के साथ ही दो जनवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और नौ जनवरी नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि होगी।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो):'इंडिया' गठबंधन के 146 सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों ने आज शुक्रवार 22 दिसंबर को जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने संसद की सुरक्षा में चूक और वीडियो शूट जैसे मुद्दों पर भी केंद्र को घेरा। उन्होंने कहा, जब संसद में घुसपैठ हुई, बीजेपी सांसद भाग खड़े हुए।

ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच: राहुल

राहुल गांधी ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे। राहुल ने पूछा, संसद की सुरक्षा में चूक कैसे हुई, ये युवा संसद के अंदर कैसे आए? संसद के अंदर गैस स्प्रे कैसे लाए, अगर ये गैस स्प्रे ला सकते हैं, तो संसद में कुछ भी ला सकते हैं? राहुल ने कहा, सवाल ये भी है कि इन युवाओं ने संसद में घुसपैठ क्यों की? उन्होंने कहा, उसकी वजह है बेरोजगारी। आज देश के युवा को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। देश में भयंकर बेरोजगारी है। कांग्रेस सांसद ने कहा, हम सब विपक्ष के नेता और विपक्ष के कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं। ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच की लड़ाई है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह कमर कसने का संकल्प लेते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि वह बहुत जल्द उम्मीदवारों का चयन कर लेगी तथा विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) को भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक ‘प्रभावी ढाल एवं ताकत' बनाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी। पार्टी की शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद मुख्य विपक्षी दल ने यह भी कहा कि दूसरे चरण की ‘भारत जोड़ो यात्रा' निकालने को लेकर जल्द फैसला होगा। बैठक में कई नेताओं ने राहुल गांधी से फिर से यह यात्रा निकालने का आग्रह किया।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, जयराम रमेश, के सी वेणुगोपाल और कार्य समिति के विभिन्न सदस्यों ने शिरकत की। बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों, संसद से 146 सांसदों के निलंबन सहित वर्तमान राजनीतिक हालात और हालिया विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर चर्चा की गई।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास पर लौटने का भरोसा जताया है। ब्रिटेन के प्रतिष्ठित अखबार 'फाइनेंशियल टाइम्स' को दिए एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री ने कहा, "आज भारत के लोगों की 10 साल पहले की तुलना में बहुत अलग आकांक्षाएं हैं... लोगों को एहसास है कि हमारा देश उड़ान भरने को तैयार है... वे चाहते हैं कि इस उड़ान में तेज़ी लाई जाए... और वे जानते हैं कि यह सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ही बेस्ट पार्टी है, जो उन्हें यहां तक लेकर आई है।" 'फाइनेंशियल टाइम्स' ने पीएम मोदी का इंटरव्यू तब लिया, जब उनकी पार्टी बीजेपी हिन्दी हार्टलैंड के तीन राज्यों- मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान- के विधानसभा चुनावों में मिली प्रचंड जीत का जश्न मना रही है।

सबसे अच्छे दौर में भारत-अमेरिका के रिश्ते

वहीं, अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि दोनों देशों के संबंध नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख