ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: पेरिस के पास एक हवाई अड्डे पर फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा ‘मानव तस्करी' के संदेह में भारतीय यात्रियों वाले विमान को हिरासत में लिया गया था। रिरोप्ट्स के मुताबिक चार दिन बाद एक रोमानियाई विमान सोमवार को 276 यात्रियों को लेकर भारत के लिए रवाना हुआ था, जो कि मंगलवार तड़के मुंबई में लैंड हुआ। इस विमान में 276 यात्री सवार थे। एक अधिकारी ने कहा, विमान, एयरबस ए340, सुबह 4 बजे के करीब मुंबई में लैंड हुआ। इस विमान ने स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2.30 बजे पेरिस के पास वैट्री हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।

फ्रांसीसी अधिकारियों के मुताबिक, जब विमान ने मुंबई के लिए उड़ान भरी तो उसमें 276 यात्री सवार थे, दरअसल दो नाबालिगों समेत 25 लोगों ने शरण के लिए आवेदन करने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद वह फ्रांस में ही रुक गए। एक फ्रांसीसी समाचार चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर न्यायाधीश के सामने पेश किया गया था, जिन्हें रिहा कर सहायक गवाह का दर्जा दिया गया। एक स्थानीय अधिकारी के मुताबिक, जब विमान वैट्री हवाईअड्डे पर उतरा, तो उसमें सवार 303 यात्रियों में से 11 नाबालिग थे, जिनके साथ कोई नहीं था।

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना ने जहाज एमवी केम प्लूटो के मुंबई बंदरगाह पहुंचने के बाद उसका शुरुआती निरीक्षण किया और कहा कि उस पर भारत के पश्चिमी तट के पास ड्रोन हमला हुआ। लेकिन हमला कहां से हुआ और इसके लिए कितनी मात्रा में विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया, यह फॉरेंसिक और तकनीकी जांच के बाद ही पता चल पाएगा। भारतीय नौसेना के विस्फोटक आयुध रोधी दल ने अरब सागर में ड्रोन हमले का सामना करने वाले लाइबेरिया के ध्वज वाले व्यापारिक जहाज एमवी केम प्लूटो के सोमवार को मुंबई पहुंचने पर उसका विस्तृत निरीक्षण किया।

अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने रविवार को कहा था कि एमवी केम प्लूटो ‘‘ईरान की ओर से छोड़े गए ड्रोन हमले'' की चपेट में आया। अधिकारियों ने कहा कि वाणिज्यिक जहाजों पर हाल के हमलों के मद्देनजर, नौसेना ने क्षेत्र में अपनी प्रतिरोधक उपस्थिति बनाए रखने के लिए युद्धपोत आईएनएस मोर्मुगाओ, आईएनएस कोच्चि और आईएनएस कोलकाता को तैनात किया है। उन्होंने कहा कि लंबी दूरी के समुद्री टोही विमान पी8आई को भी लगाया गया है।

नई दिल्ली: भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डी.वाई. चंद्रचूड़ ने क्रिसमस समारोह में सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर जवानों को याद किया और कहा कि अभी दो दिन पहले ही पुंछ राजौरी सेक्टर में हमारे वीर सैनिकों ने इतनी बर्फानी ठंड में हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान किया। सीजेआई चंद्रचूड़ ने कहा, आइए हम हमारी सीमाओं पर उन लोगों को न भूलें जो इन सर्दियों के दिनों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं और हमारी रक्षा के लिए अपने जीवन को दांव पर लगाते हैं। हमें अपने गीत उन डॉक्टरों और नर्सों के लिए भी गाने चाहिए, जो गंभीर बीमार लोगों को स्वस्थ करने के लिए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।

सीजेआई चंद्रचूड़ ने आगे कहा कि हम तो सौभाग्यशाली हैं जो इन लोगों की बदौलत अपने परिवार के साथ खुशियां मना पा रहे हैं। हम निजी जीवन में जो हैं वही हैं, लेकिन सार्वजनिक रूप से जजों के रूप में हमारा व्यक्तित्व हमारा पवित्र ग्रंथ संविधान है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमें देश के लिए काम करना है।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा के अंदर दो व्यक्ति प्रवेश कर गए। संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया और इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से सदन में प्रतिक्रिया देने की मांग की। सदन में विपक्षी सांसदों द्वारा किए गए अनुचित व्यवहार की वजह से 143 सांसदों को निलंबित किए गए।

इसके बाद संसद परिसर के मकर मार्ग पर विपक्षी सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का नकल उतारे जाने का मामले में भी जमकर हंगामा हुआ। इन मु्द्दों पर बातचीत के लिए जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को आज अपने आवास पर आमंत्रित किया था। हालांकि, कांग्रेस नेता ने कहा कि कहा कि वह उनसे आज नहीं मिल पाएंगे क्योंकि वह इस समय दिल्ली से बाहर हैं।

खड़गे ने अपने पत्र में लिखा कि मुझे 23 दिसंबर को आपकी चिट्ठी मिली। मैं दिल्ली से बाहर हूं इसलिए मैं आपसे नहीं मिल सकता।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख