ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद में हुई सुरक्षा चूक के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला किया है. संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को सौंप दी गई है। अब तक दिल्ली पुलिस के जवान संसद की सुरक्षा संभाल रहे थे। गृह मंत्रालय ने फैसला किया है कि संसद भवन परिसर की व्यापक सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ संभालेगी। संसद की सुरक्षा चूक को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर भी है।

बात दें कि संसद की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब सीआईएसएफ को देने का फैसला जांच कमेटी की सिफारिश के बाद लिया गया है। सीआईएसएफ सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने से पहले संसद भवन परिसर का सर्वे भी करेगी। गृहमंत्रालय ने सीआईएसएफ से संसद भवन परिसर का सर्वे करने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मामले में पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। उनसे पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने कई चौकाने वाले खुलासे हुए थे। पुलिस के अनुसार सुरक्षा में सेंध का मास्टरमाइंड ललित झा था।

उसी ने अपने सभी साथियों के साथ मिलकर संसद के अंदर और बाहर हंगामा करने और सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने की योजना बनाई थी।

पीएम मोदी ने भी इस घटना की थी आलोचना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद की सुरक्षा में चूक की घटना को दुखद जताया था। पीएम मोदी ने एक हिंदी अखबार को दिये इंटरव्‍यू में कहा था कि इस मामले में वाद-विवाद की जरूरत नहीं है। घटना के पीछे कौन है? उसके मंसूबे जानना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही उन्‍होंने अनुच्‍छेद 370 को लेकर कहा कि ब्रह्मांड की कोई ताकत अनुच्‍छेद 370 को वापस नहीं ला सकती है।

पीएम मोदी ने संसद की सुरक्षा में हुई चूक के सवाल पर कहा था कि ये घटना दुखद है, क्‍योंकि ऐसी घटना हमारे देश की छवि को प्रभावित करती है। साथ ही ये घटना चिंताजनक भी है। घटना की गहराई में जाना जरूरी है। ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर इस घटना के पीछे की असल वजह क्‍या है? आरोपियों के मंसूबे क्‍या हैं...? इसके बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।

पीएम का बाहर बयान संसद का अपमान: खड़गे

उधर, विपक्ष पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के संसद में बयान की मांग कर रहा है। इस मुद्दे पर संसद में हंगामें के बाद विपक्ष के 143 सांसद निलंबित किये जा चुके है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी का संसद से बाहर बयान देना संसद का अपमान है।

पुलिस की पूछताछ में हुए और कई खुलासे

पुलिस की पूछताछ के दौरान सभी गिरफ्तार आरोपियों ने कई बड़े खुलासे किए थे। इस मामले में पुलिस को अब ललित झा का साथ देने वाले महेश कुमावत की तलाश है। पुलिस की कई टीमें महेश को गिरफ्तार करने के लिए संभावित जगहों पर छापेमारी कर रही है। इन सब के बीच पुलिस ने महेश कुमावत के इंस्टाग्राम एकाउंट को डिकोड कर लिया है। महेश के इंस्टाग्राम एकाउंट से कई बड़े खुलासे भी हुए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख