ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर जारी हंगामे को लेकर दो और सांसदों पर गाज गिरी है। बुधवार (20 दिसंबर) को सदन की अवमानना के मामले में स्पीकर ने दो विपक्षी सदस्यों सी थॉमस और ए एम आरिफ को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। अब तक लोकसभा और राज्यसभा के 143 सांसदों को निलंबित किया जा चुका हैै।

इससे पहले संसद के शीतकालीन सत्र में आज बुधवार (20 दिसंबर) को दोनों सदनों में सांसदों के निलंबन को लेकर आज भी हंगामा जारी रहा। लोकसभा में हो रहे हंगामे को देखते हुए इसे दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। इसी तरह से राज्यसभा को भी तीन बार स्थगन के बाद 12 बजे तक स्थगित कर दिया गया है।

संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन

संसद के शीतकालीन सत्र के लिए 141 सांसदों को निलंबित किए जाने को लेकर विपक्षी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने 'लोकतंत्र बचाओ' के नारे लगाए। 

नई दिल्ली: विपक्षी सांसदों को सस्पेंड किए जाने के बाद संसद परिसर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने वाले टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी की मुश्किल में बढ़ सकती है। उनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

डिफेंस कॉलोनी थाने में अभिषेक गौतम नाम के एक वकील ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसे पुलिस ने स्वीकार किया है। इसके आधार पर जांच भी शुरू कर दी गई है। अभिषेक ने अपनी शिकायत में उपराष्ट्रपति के अपमान का दावा कर तृणमूल सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

शिकायत नई दिल्ली जिला पुलिस को भेजी दी गई है: पुलिस उपायुक्त 

दक्षिणी दिल्ली पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि कुछ वकीलों की ओर से शिकायत दी गई है। उन्हें बताया गया कि मामला नई दिल्ली जिले का है। शिकायत प्राप्त हो गई है और नई दिल्ली जिला पुलिस को भेज दी गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत म‍िली है और उसके आधार पर विभिन्न तथ्यों की जांच की जा रही है।

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री ​अखिलेश यादव ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर केंद्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि सांसदों को निलंबित ही करना था, तो नई संसद क्यों बनवाई? बीजेपी सरकार पुरानी संसद में ही नया कमरा बनवा लेती, इस सरकार में संसद में कोई चर्चा तो होती नहीं है। अखिलेश ने एक्स पर अपनी पोस्ट में निलंबित सांसदों की तस्वीर भी साझा की है। जिसमें उनकी पत्नी एवं निलंबित सपा सांसद डिंपल यादव भी नज़र आ रही हैं।

जनता पूछ रही है जब सांसदों को निलंबित ही करना था तो फिर अधिक क्षमता वाली ‘बड़ी संसद’ के नाम पर नई संसद बनवाई ही क्यों? इससे अच्छा तो भाजपा सरकार पुरानी संसद में ही दो-तीन लोगों के लिए एक नया कमरा बनवा लेती क्योंकि इस सरकार में न तो किसी को प्रश्न पूछने दिया जाता है न कोई चर्चा करने दी जाती है और जो भी फ़ैसले होते हैं वो भी कुछ लोग ही करते हैं। उन्होंने आगे लिखा कि अगर भाजपा सरकार जनता के प्रतिनिधियों के साथ इस तरह का व्यवहार कर सकती है तो फिर जनता समझ ले अगला नंबर जनता का ही है।

नई दिल्ली: लोकसभा से निलंबित किए गए सांसद अब चेंबर, लॉबी और संसद की गैलरी में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। लोकसभा सचिवालय ने इसे लेकर एक सर्कुलर भी जारी किया है। हालांकि, अगर वह सांसद किसी संसदीय समिति के सदस्य है तो उसकी कार्यवाही में भाग नहीं ले सकते हैं। जारी सर्कुलर के अनुसार निलंबित सांसदों के नाम से कोई बिजनेस भी लिस्ट नहीं होगा।

लोकसभा सचिवालय ने जारी किया सर्कुलर

साथ ही निलंबन के दौरान उन सांसदों का कोई भी नोटिस टेबल पर नहीं आएगा। इस सर्कुलर के अनुसार अगर इस दौरान किसी संसदीय समिति का चुनाव होता है तो उसमें भी निलंबित सदस्य हिस्सा नहीं ले पाएंगे। निलंबित सांसदों को डेली अलाउंस भी नहीं मिलेगा।

बता दें कि विपक्षी सांसदों के निलंबन की कड़ी में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को सदन की कार्यवाही में बाधा डालने के चलते 49 और सांसदों को निलंबित कर दिया था। इससे इस सत्र में निलंबित सांसदों की कुल संख्या 141 हो गई है, जो निलंबन के मामले में अब तक की सबसे अधिक संख्या है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख