ताज़ा खबरें

यरूशलम: जाने-माने फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का मानना है कि भारतीय सिनेमा को हमेशा ‘सत्यजीत रे के पहले और बाद’ के रूप में जाना जायेगा और ‘पाथेर पंचाली’ के निर्देशक के फिल्म निर्माण की तकनीक का अनुकरण कोई फिल्म निर्देशक नहीं कर पाया है। इस्राइल में ‘सत्यजीत रे फिल्म रेट्रोस्पेक्टिव’ की शुरआत के मौके पर लगभग पूरी तरह भरे सभागार में अपने संबोधन के दौरान बेनेगल ने ये बात कही। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक ने कहा कि भारतीय सिनेमा में रे के प्रवेश के बाद लोगों को पता चला कि वे क्या करने में नाकाम रहते थे। बेनेगल ने कहा, ‘सत्यजीत रे वास्तव में सबसे महत्वपूर्ण भारतीय फिल्म निर्माता हैं। मुझे नहीं लगता कि उनके जैसा कोई और हुआ है।’

मुंबई: महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि ऐल्विस प्रेस्ली और माइकल जैक्सन जैसी संगीत की वैश्विक हस्तियों की लोकप्रियता मरने के बाद और बढ़ गयी। 73 साल के अभिनेता ने मादक पदार्थों की लत की समस्या पर बात करते हुए दिवंगत गायकों का उल्लेख किया। दोनों की कथित रूप से मादक पदार्थों के अत्यधिक सेवन के कारण मौत हो गई थी। ‘पीकू’ फिल्म के अभिनेता ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘ऐल्विस और माइकल को अगर पता होता कि वे अपने पीछे क्या छोड़कर जा रहे हैं तो क्या वह इसका महत्व समझते। उनके लिए पूरे जीवनकाल से कहीं ज्यादा मौत का महत्व रहा।’ उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ की लत इंसान को अंदर से खोखला कर देती है और इंसान के दिमाग में इतनी जगह बची होनी चाहिए कि वह सबसे बुरी परिस्थितियों में अपना अच्छा-बुरा सोच सके।

मुंबई: महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि ऐल्विस प्रेस्ली और माइकल जैक्सन जैसी संगीत की वैश्विक हस्तियों की लोकप्रियता मरने के बाद और बढ़ गयी। 73 साल के अभिनेता ने मादक पदार्थों की लत की समस्या पर बात करते हुए दिवंगत गायकों का उल्लेख किया। दोनों की कथित रूप से मादक पदार्थों के अत्यधिक सेवन के कारण मौत हो गई थी। ‘पीकू’ फिल्म के अभिनेता ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘ऐल्विस और माइकल को अगर पता होता कि वे अपने पीछे क्या छोड़कर जा रहे हैं तो क्या वह इसका महत्व समझते। उनके लिए पूरे जीवनकाल से कहीं ज्यादा मौत का महत्व रहा।’ उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ की लत इंसान को अंदर से खोखला कर देती है और इंसान के दिमाग में इतनी जगह बची होनी चाहिए कि वह सबसे बुरी परिस्थितियों में अपना अच्छा-बुरा सोच सके।

लॉस एंजेल्स: मार्च महीने में कपड़े उतारकर ली हुई अपनी सेल्फी सोशल मीडिया पर डालकर खलबली मचाने वाली टीवी कलाकार किम कर्दशियां ने कहा कि उन्हें इतने बवाल और ड्रामे की उम्मीद नहीं थी, जितना कि इस सेल्फी से हुआ। ‘कीपिंग अप विद द कर्दशियां’ स्टार ने अपनी कामोत्तेजक तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें सिर्फ दो पट्टियों के जरिए उसके कुछ भाग ढके थे। ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, किम ने माना कि इन तस्वीरों से बहुत ज्यादा हल्ला और बवाल मचा, लेकिन मैंने इसे सिर्फ मजाक में शेयर किया था। बीते साल दिसंबर में बच्चे को जन्म देने के बाद उन्होंने अपना वजन कम किया था और इसलिए किम ने ये सेल्फी साझा की थी। किम ने कहा कि इन तस्वीरों को पोस्ट करते समय उन्होंने यह सोचा भी नहीं था कि इतना हंगामा होगा। वह कहती हैं, 'मैं पूरी तरह ढकी थी। मैंने अपने बदन को सेंसर पट्टियों से ढका था। एक पट्टी बिकनी का काम कर रही थी। मैं इसे पूरी तरह मजाक मानती हूं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख