ताज़ा खबरें

मेलबर्न: बॉलीवुड कलाकार सोनम कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2016 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अभिनेता का पुरस्कार हासिल किया है। 31 वर्षीय सोनम को नीरजा भनोट की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘नीरजा’ में उनकी प्रस्तुति के लिए पुरस्कार दिया गया जबकि नवाजुद्दीन को ‘रमन राघव 2.0’ में मनोरोगी के किरदार के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, ‘इस पुरस्कार के लिए मेरे नाम पर विचार करने के लिए मैं अभारी हूं।’ सर्वश्रेष्ठ पुरूष प्रस्तुति में अन्य नामांकनों में, ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए रणवीर सिंह, ‘फैन’ के लिए शाहरूख खान और ‘अलीगढ़’ के लिए मनोज बाजपयी शामिल थे। सोनम ने अपने पुरस्कार को भनोट परिवार को समर्पित किया। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत किस्मतवाली हूं कि मैं यहां हूं.. यह एक महिला की सच्ची कहानी है जो सिर्फ 23 साल की है। मैं भनोट परिवार को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी खासतौर पर उनकी मां को, जो गुजर गई हैं.. यह फिल्म किसी और चीज से ज्यादा संवेदना के बारे में है।’ फिल्मकार शकुन बत्रा की ‘कपूर एंड संस’ ने भी शीर्ष पुरस्कार अपनी झोली में डाले। बत्रा के निर्देशन वाली फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता जबकि यादव की फिल्म को सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म श्रेणी का पुरस्कार मिला। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को राज्य मंत्री गेविन जेननिंग्स ने विशेष विविधतापूर्ण पुरस्कार से नावाजा।

मेलबर्न: बॉलीवुड कलाकार सोनम कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2016 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अभिनेता का पुरस्कार हासिल किया है। 31 वर्षीय सोनम को नीरजा भनोट की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘नीरजा’ में उनकी प्रस्तुति के लिए पुरस्कार दिया गया जबकि नवाजुद्दीन को ‘रमन राघव 2.0’ में मनोरोगी के किरदार के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार हासिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा, ‘इस पुरस्कार के लिए मेरे नाम पर विचार करने के लिए मैं अभारी हूं।’ सर्वश्रेष्ठ पुरूष प्रस्तुति में अन्य नामांकनों में, ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए रणवीर सिंह, ‘फैन’ के लिए शाहरूख खान और ‘अलीगढ़’ के लिए मनोज बाजपयी शामिल थे। सोनम ने अपने पुरस्कार को भनोट परिवार को समर्पित किया। उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत किस्मतवाली हूं कि मैं यहां हूं.. यह एक महिला की सच्ची कहानी है जो सिर्फ 23 साल की है। मैं भनोट परिवार को शुक्रिया अदा करना चाहूंगी खासतौर पर उनकी मां को, जो गुजर गई हैं.. यह फिल्म किसी और चीज से ज्यादा संवेदना के बारे में है।’ फिल्मकार शकुन बत्रा की ‘कपूर एंड संस’ ने भी शीर्ष पुरस्कार अपनी झोली में डाले। बत्रा के निर्देशन वाली फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता जबकि यादव की फिल्म को सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म श्रेणी का पुरस्कार मिला। पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को राज्य मंत्री गेविन जेननिंग्स ने विशेष विविधतापूर्ण पुरस्कार से नावाजा।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म ‘रुस्तम’ को रितिक रोशन अभिनीत फिल्म ‘मोहन जोदारो’ की तुलना में बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत मिली है। ट्रेड पंडितों के मुताबिक, अक्षय कुमार अभिनीत अदालती कार्यवाहियों की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म को आशुतोष गोवारिकर-निर्देशित ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म की तुलना में समीक्षकों और दर्शकों से बेहतर प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म वितरक राजेश थडानी ने बताया कि फिल्म ‘रुस्तम’ आगे चल रही है। यह ‘मोहन जोदारो’ से बेहतर कर रही है। इसे समीक्षकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और लोग इस फिल्म को अधि पसंद कर रहे हैं। ‘मोहनजो दारो’ दर्शकों को अपनी ओर अपनी ओर आकर्षित नहीं कर पा रही है, जबकि ‘रुस्तम’ को लेकर लोगों में उत्सुकता है। थडानी के अनुसार, शुरूआती दिन ‘रूस्तम’ 12 से 13 करोड़ रूपये के आंकड़े को छू सकती है और ‘मोहनजो दारो’ का आंकड़ा सात से आठ करोड़ रुपये तक रह सकता है। ‘रुस्तम’ के एम नानावटी मामले पर आधारित है, जबकि गोवारिकर की ‘मोहनजो दारो’ सिंधु घाटी सभ्‍यता पर आधारित है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को एक बार फिर अमेरिका के लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर हिरासत में लेने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शाहरुख ने ट्वीट के जरिए खुद इस घटना की जानकारी दी है कि उन्हें एयरपोर्ट पर आव्रजन अधिकारियों ने एक बार फिर हिरासत में ले लिया था। साल 2012 में भी ऐसी ही एक घटना देखने को मिली थी। विदेश मंत्रालय ने इस बात पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की है कि भारतीय सुपरस्टार को लॉस एंजिलिस हवाईअडडे पर हिरासत में क्यों लिया गया। शाहरुख इस बात से काफी नाराज़ भी दिखाई दिए और उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'मैं समझता हूं कि सुरक्षा कितनी ज़रूरी है जब कि दुनिया हर दिन ऐसी होती जा रही हो, लेकिन हर बार जिस तरह अमेरिकी आव्रजन विभाग हमें हिरासत में ले लेता है वो शर्मनाक है।' हालांकि बाद में शाहरुख़ ने अपने मजाकिया अंदाज में एक और ट्वीट किया कि 'अच्छी बात ये है कि मुझे इस हिरासत के दौरान कई पॉकेमॉन पकड़ने की फुरसत मिल गई।' खबर है कि लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर रोके गए भारतीय अभिनेता को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। गौरतलब है कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब शाहरुख को अमेरिका के किसी एयरपोर्ट पर इस तरह हिरासत में लिया गया हो। गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल 2012 में भी शाहरुख को न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन वालों ने हिरासत में लिया था। शाहरुख़ ने उस वक़्त भी इस घटना को लेकर दुःख जाहिर किया था। हालांकि इसके बाद अमेरिकी कस्टम एवं सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने शाहरूख खान को हिरासत में लिए जाने पर गहरा खेद जताया था। साल 2009 में भी शाहरुख को न्यूजर्सी स्थित नेवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे पर हिरासत में लिया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख