ताज़ा खबरें

मुंबई: 29 जुलाई को अपना 57वां जन्मदिन मना रहे फिल्म अभिनेता संजय दत्त महेश मांजरेकर की अगली फिल्म में मुख्य अभिनेता का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म 2008 की सुपरहिट मराठी फिल्म ‘दे धक्का’ की रीमेक है। मांजरेकर और दत्त की जोड़ी ने इससे पहले ‘वास्तव’, ‘कुरूक्षेत्र’, ‘हथियार’ और ‘रक्त’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। फिल्म निर्माता ने एक बयान में कहा, ‘लंबे समय के बाद जब संजू से मैं मिला तो मुझे वे काफी परिपक्व, बिल्कुल तरोताजा और फिट लगे। मैं उनके साथ कुछ अलग करने का सोच रहा था, जो दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दें।’ ‘जब फिल्म ‘दे धक्का’ आयी तो मुझे लगा कि यह बेहतर विषय हो सकता है और इसमें संजय पारिवारिक दर्शकों के साथ-साथ युवाओं को भी खींच सकेंगे। इस फिल्म में एक परिवार के भावनात्मक सफर को बयां करने के साथ-साथ हास्य और कोलाहल का सम्मिश्रण होगा। इस फिल्म का निर्माण फिल्म ‘सरबजीत’ बनाने वाले ओमंग कुमार और संदीप सिंह द्वारा किया जा रहा है। इन दोनों निर्माताओं का कहना है, ‘‘हमलोग महेश जी के साथ एक निर्माता के तौर पर काम करने को लेकर वास्तव में काफी गौरवान्वित हैं और हमें पूरा विश्वास है कि दे धक्का का यह हिंदी रीमेक दर्शकों और समीक्षकों को बिल्कुल वैसे ही प्रभावित कर पाएगा जैसा मराठी में किया था।

मुंबई: अपनी सन् 1981 में आयी रोमांटिक फिल्म ‘सिलसिला’ को याद करते हुये मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने आज कहा कि प्रदर्शित होने के समय आलोचकों ने इसकी अलोचना की थी लेकिन अब यह एक क्लासिक फिल्म बन गयी है। आज इस फिल्म को प्रदर्शित हुये 35 साल हो गये। यश चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘सिलसिला’ में बच्चन की पत्नी जया और रेखा भी नजर आयी थी। बच्चन ने ट्वीटर पर लिखा है, ‘सिलसिला के 35 साल.. मीडिया ने उस समय उस फिल्म की ‘सामान्य सिला’ कह कर आलोचना की थी.. आज इसे एक क्लासिक फिल्म माना जाता है।’ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही थी लेकिन अब यह क्लासिक मानी जाती है।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता राजपाल यादव को राहत नहीं दी है। कोर्ट ने राजपाल यादव की याचिका खारिज करते हुए कहा कि उन्हें 6 दिन के लिए जेल जाना होगा। मामला कर्ज न चुकाने का है। फिल्म 'अता पता लापता' बनाने के लिए दिल्ली की मुरली प्रोजेक्ट्स नाम की कंपनी से 2010 में 5 करोड़ रुपये लिए थे। कर्ज न चुकाने पर दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहे केस में वह कई बार झूठे वादे कर चुके हैं। 2014 में हाई कोर्ट ने 10 दिन के लिए जेल भेजा था, लेकिन 4 दिन जेल में बिताने के बाद सज़ा स्थगित कर दी गई थी। उसी के बचे 10 दिन काटने का हाई कोर्ट ने आदेश दिया था। दरअसल, दिल्ली हाई कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को 15 जुलाई तक तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करके पूर्व में उन्हें दी गई सजा के बचे हुए 6 दिन काटने का निर्देश दिया था, जिसे उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी। अभिनेता को यह सजा झूठा हलफनामा दायर करने के लिए 2013 में दी गई थी। राजपाल यादव ने 3 से 6 दिसंबर 2013 तक जेल में चार दिन काटे थे, जिसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट की खंडपीठ ने उनकी अपील पर सजा निलंबित कर दी थी। न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और न्यायमूर्ति दीपा शर्मा की पीठ ने दिसंबर 2013 में एक न्यायाधीश की दी गई सजा बरकरार रखी और कहा कि प्रक्रिया का पालन करने में यादव की नाकामी को स्वीकारा नहीं जा सकता। उनको अपने आचरण के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए पर्याप्त समय दिये जाने के बावजूद वह झूठ पर कायम रहे।

मुंबई: हॉलीवुड फिल्म 'एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के ट्रेलर में दीपिका पादुकोण ज्यादा नजर आ रही हैं लेकिन फिल्म के ट्रेलर में कम नजर आने के बाद अब पर्दे के पीछे के फुटेज में सिर्फ दीपिका ही दीपिका नजर आ रही हैं। दीपिका ने कहा कि वह अब फिल्म की अगले ट्रेलर के लिए काफी उत्साहित हैं और अगले कुछ महीनों में बहुत कुछ आएगा।2002 में आई फिल्म 'एक्सएक्सएक्स' और 2005 में आई 'एक्सएक्सएक्स: स्टेट ऑफ़ द यूनियन' के बाद 'एक्सएक्सएक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' तीसरी फिल्म है। इस वीडियो को दीपिका ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख