ताज़ा खबरें

मुंबई: बलात्कार से तुलना करने संबंधी बयान को लेकर विवादों के केन्द्र में रहे सुपरस्टार सलमान खान ने कहा है कि जब उनके बयानों को तोड़-मरोड़कर पेश किया जाता है तो उन्हें दुख होता है। पचास वर्षीय फिल्मी सितारे सलमान खान ने हाल ही में ‘सुल्तान’ फिल्म की जबरदस्त थकाऊ शूटिंग के अनुभव की तुलना ‘बलात्कार पीड़ित महिला’ की व्यथा से की थी। इस बयान को लेकर सलमान विवादों में आ गए थे। सतीश कौशिक ने सलमान खान को बताया 'रैगिंग बुल' उन्होंने यहां कहा, ‘अब मुझे आपको कुछ ऐसी चीज देनी चाहिए जो अगले दो सप्ताह तक सुखिर्यों में रहे। यदि मैं कुछ न कहूं तो मैं उबाऊ कहलाऊं। मैं नौकरी के प्रति आपकी जिम्मेदारी समझता हूं। लेकिन अगर मैं कुछ कहूं तो मेरे प्रशंसक इसे पसंद नहीं करेंगे। इसलिए आप तय करें और मुझे बताएं कि आप मुझसे क्या चाहते हैं।’ उन्होंने कहा कि यदि वह कुछ नहीं कहते तो भी उनके बारे में चीजें लिखी जाएंगी।

मुंबई: अभिनेता सलमान खान महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएससीडब्ल्यू) के समक्ष आज फिर पेश नहीं हुए और उन्होंने ‘बलात्कार’ संबंधी अपने बयान पर भेजे गए समन का जवाब देने के लिए पैनल को एक पत्र भेजा। ऐसा तीसरी बार है जब सलमान एमएससीडब्ल्यू आयोग के सामने पेश नहीं हुए हैं।अभी यह पता नहीं चल पाया है कि पत्र में क्या लिखा है। एमएससीडब्ल्यू ने सलमान को आज अपने समक्ष पेश होने को कहा था। उसने कहा कि वह अभिनेता के पत्र के संबंध में अपने कानूनी विभाग से विचार विमर्श कर रहा है। एमएससीडब्ल्यू की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें पत्र मिला है। हम इसका अध्ययन कर रहे हैं। हमने इसे आगे की कार्रवाई के संबंध में फैसला करने के लिए हमारे कानूनी विभाग को भेज दिया है।’ हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पत्र में क्या लिखा है या एमएससीडब्ल्यू विवाद के संबंध में क्या कोई कदम उठाएगा या नहीं। सलमान ने हाल में बयान दिया था कि फिल्म ‘सुल्तान’ की थकाऊ शूटिंग के बाद उन्हें ‘बलात्कार का शिकार हुई महिला’ की तरह महसूस हुआ। उनके इस बयान के बाद वह विवादों में घिर गए थे। 50 वर्षीय अभिनेता को पहले भी दो बार सुनवाई के लिए आने को कहा गया था लेकिन वह पेश नहीं हुए। इसके बाद उन्हें आयोग के समक्ष आज पेश होने को कहा गया था।

हैदराबाद: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान का मानना है कि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर बनने वाली कोई भी फल्म प्रेरक होगी और वह चाहेंगे कि इस तरह की फिल्म का निर्माण वह करें। अभिनेता ने बीती शाम हैदराबाद में ‘एस अगेंस्ट ऑड्स’ शीषर्क वाली सानिया की आत्मकथा के औपचारिक विमोचन के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘जब भी सानिया पर फिल्म बनेगी, मुझे लगता है कि वह बहुत प्रेरक और लाजवाब होगी।’ हल्के फुल्के अंदाज में शाहरूख ने कहा, ‘और.. मैं नहीं जानता.. आप उन्हीं से पूछें कि क्या वह मुझे उनके प्रेमी की भूमिका अदा करने की इजाजत देंगी। लेकिन, निश्चित तौर पर मैं इस फिल्म का निर्माण करूंगा।’ शाहरूख ने यह उम्मीद जताई कि भारतीय खेलों पर आधारित फिल्में जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सक्षम होंगी। उन्होंने कहा, ‘जब भी किसी महिला खिलाड़ी या पुरूष खिलाड़ी पर फिल्में बनती हैं तो हम देशभक्ति से ओतप्रोत हो जाते हैं, चाहे वह दुनिया के किसी भी हिस्से में क्यों ना बनाई जाएं। जब भी यह किसी भारतीय खिलाड़ी की बात होती है तो आप अपने देश के लिए गर्व महसूस करते हैं।’’ खान ने बताया, ‘हमारे देश में संभवत: कुछ खेलों को छोड़कर कभी भी अंतरराष्ट्रीय पहचान नहीं बन पाई है। इंशा अल्लाह.. यह बहुत जल्द होगा.. क्योंकि चीजें अब गति पकड़ रही हैं।’ सानिया की किताब को प्रेरक बताते हुए अभिनेता ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस तरह की किताब जाहिर तौर पर हम सभी को बहुत प्रेरणा देगी।

नई दिल्ली: सलमान खान की 'सुल्तान' ने इतिहास रच दिया है। अली अब्बास जफर की सुल्तान सबसे कम दिनों में 200 करोड़ कमाने फिल्म बन गई है। फिल्म महज सात दिन यानि की एक हफ्ते में ही 200 करोड़ कल्ब में आ गई है। मंगलवार को फिल्म ने 13.2 करोड़ का कलेक्शन किया है जिसके साथ 'सुल्तान' की कुल कमाई हो गई है 209 करोड़। इसमें कोई शक नहीं कि फिल्म की टीम के लिए यह काफी बड़ी उपलब्धि है। सुल्तान पहली फिल्म है, जिसने महज 7 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कलेक्शन किया है। सुल्तान इस साल की सबसे बड़ी ओपनर है। वहीं, लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो सुल्तान ने सलमान खान की पिछली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' (207.4 करोड़) को पीछे कर दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख