ताज़ा खबरें

मुंबई: महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि ऐल्विस प्रेस्ली और माइकल जैक्सन जैसी संगीत की वैश्विक हस्तियों की लोकप्रियता मरने के बाद और बढ़ गयी। 73 साल के अभिनेता ने मादक पदार्थों की लत की समस्या पर बात करते हुए दिवंगत गायकों का उल्लेख किया। दोनों की कथित रूप से मादक पदार्थों के अत्यधिक सेवन के कारण मौत हो गई थी। ‘पीकू’ फिल्म के अभिनेता ने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘ऐल्विस और माइकल को अगर पता होता कि वे अपने पीछे क्या छोड़कर जा रहे हैं तो क्या वह इसका महत्व समझते। उनके लिए पूरे जीवनकाल से कहीं ज्यादा मौत का महत्व रहा।’ उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ की लत इंसान को अंदर से खोखला कर देती है और इंसान के दिमाग में इतनी जगह बची होनी चाहिए कि वह सबसे बुरी परिस्थितियों में अपना अच्छा-बुरा सोच सके।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख