ताज़ा खबरें

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनीत आगामी फिल्म ‘फ्रीकी अली’ दर्शकों को हैरान कर देगी। सलमान ने फिल्म के ट्रेलर लांच के दौरान यह बयान दिया। इस फिल्म का निर्माण अभिनेता के घरेलू प्रोडक्शन में हुआ है। सलमान ने कहा कि लोग इस फिल्म को देखकर काफी हंसेंगे। यह बिल्कुल अलग प्रकार की फिल्म है। नवाजुद्दीन इसमें एक छोटे गुंडे की भूमिका निभा रहे हैं, जो गलियों में क्रिकेट के चैम्पियन हैं और अचानक गलती से गोल्फ में आ जाते हैं और एक गोल्फ खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करते हैं। इस फिल्म में नवाजुद्दीन को एक गरीब इंसान के किरदार में दिखाया गया है, जो अचानक खेल जगत का हीरो बन जाता है और सबसे अमीर माने जाने वाले खेल गोल्फ में कदम रखता है। वह अपने जीवन के प्यार को पाने के लिए इस खेल में उतरता है। इसमें उनकी प्रेमिका की भूमिका एमी जैक्सन निभा रही हैं। सोहेल खान ने इस फिल्म की शूटिंग 38 दिनों के भीतर पूरी की और इसका श्रेय उनकी पूरी टीम को देते हुए कहा कि हम सुबह जल्दी उठते थे और हमने काफी महत्वपूर्ण स्थलों पर इसकी शूटिंग की है। हमने इस फिल्म के लिए गोल्फ के विशेषज्ञों की सहायता ली। सोहेल का कहना है कि वह खेल पर आधारित एक फिल्म बनाना चाहते थे और इसलिए उन्होंने गोल्फ को चुना। सलमान ने नवाजुद्दीन की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे ‘किक’ फिल्म से ही अच्छे संबंध रहे हैं।

नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 'पिंक' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अमिताभ ने इस फिल्म में एक वकील की भूमिका अदा की है। फिल्म में अमिताभ की संवाद अदायगी बेहद दमदार है। ट्रेलर में उनका काम काफी प्रभावी लग रहा है। 'पीकू' के अलावा 'विकी डोनर' जैसी फिल्में बना चुके शुजित सरकार इस फिल्म से पहली बार निर्माता के रूप में सामने आ रहे हैं, और उन्होंने इस बार काफी ड्रामेटिक विषय चुना है, जिसमें तीन लड़कियां उन पर हुए यौन हमले की रिपोर्ट करती हैं। यह फिल्म 16 सितंबर को रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के अलावा तापसी पन्नू और पीयूष मिश्रा भी बेहद महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देने जा रहे।

मुंबई: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर आधारित फिल्म '31 अक्तूबर' के कई दृश्यों की काटछांट और चार महीने के विलंब के बाद सेंसर बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी। इस फिल्म में एक्ट्रेस सोहा अली खान और एक्टर वीर दास मुख्य भूमिका में हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शिवाजी लोटन पाटिल ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म इंदिरा गांधी की हत्या के बाद के घटनाक्रम पर आधारित है। फिल्म के निर्माता हैरी सचदेवा के मुताबिक, हिंसा और खून-खराबे वाले कई दृश्यों को इस फिल्म से हटा दिया गया। सचदेवा ने एक बयान में कहा, इसमें नौ बड़े दृश्य काटे गए। सेंसर बोर्ड का कहना था कि इनमें से कुछ दृश्य और संवाद एक खास समुदाय को उकसा सकते थे इसलिए इन्हें हटाया जाना जरूरी था। '31 अक्टूबर' के निर्माता सचदेव ने कहा, 'इसमें समय लगा, लेकिन हम सेंसर बोर्ड को वे दृश्य रखने के लिए राजी करने में कामयाब रहे, जो कहानी की सच्चाई के लिए जरूरी हैं। मैंने नौ बड़े कट्स किए हैं। सेंसर ने जोर देकर कहा था कि कुछ संवाद और दृश्य खास समुदाय को भड़का सकते हैं, इसलिए उन्हें कम करना जरूरी है।

मुंबई: रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म ‘जग्गा जासूस’ अगले साल सात अप्रैल को रिलीज होगी। ‘बर्फी’ के निर्देशक अनुराग बसु द्वारा निर्देशित यह फिल्म कुछ अरसे से बन रही थी। निर्देशक ने कहा कि फिल्म में महज छह महीने की देरी हुई है। ‘जग्गा जासूस’ रणबीर और अनुराग के प्रोड्क्शन हाउस ‘शुरू प्रोड्क्शंस’ की पहली फिल्म है। इस के सह निर्माता डिजनी है। डिजनी ने आज एक बयान में कहा कि ‘जग्गा जासूस’ स्टोडियो की बेहद सफल रही ‘द जंगल बुक’ (डिजनी की जंगल बुक आठ अप्रैल 2016 को रिलीज हुई थी) के रिलीज होने के ठीक एक साल बाद रिलीज होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख