ताज़ा खबरें

मुंबई: क्रिकेट के मैदान और उसके बाहर अपनी लोकप्रियता की तरह स्टार प्लेयर एम एस धोनी की हाल ही में रिलीज बायोपिक ने भी पहले दिन 21 करोड़ रूपए की कमाई की है। अभिनेता सुशांत राजपूत ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में मुख्य किरदार निभा रहे हैं। उसका निर्देशन नीरज पांडे ने किया है तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो और अरूण पांडे ने उसका निर्माण किया है। फिल्म शुक्रवार को भारत में 4500 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। भारत में इस बायोपिक की पहले दिन की कमाई 21.30 करोड़ रुपए रही। यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह फिल्म गैर त्यौहारी सीजन में सबसे अच्छी शुरुआत करने वाली फिल्म है और देश में बायोपिक तरह की फिल्म की सबसे अच्छी शुरुआत है। सिनेमा मालिक अक्षय राठी ने कहा, ‘शाहरूख खान और सलमान खान की भांति धोनी की भी उनके महान क्रिकेट करियर के चलते प्रशंसकों की भारी तादाद है। यही मुख्य कारणों में एक कारण है कि यह फिल्म दर्शकों को भा गयी।’

मुजफ्फरनगर: बुढ़ाना में बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के छोटे भाई की पत्नी ने अभिनेता, अपने पति और उनके भाई-बहनों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया कि नवाजुद्दीन के भाई मिनाजुद्दीन की पत्नी आफरीन ने अपने पति, जेठ नवाजुद्दीन, फैजुद्दीन, मैजुद्दीन और ननद सायमा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करायी है। उन्होंने बताया कि वह इस बाबत पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राकेश जौली से भी मिली। उसने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को बताया कि 31 मई को उसका निकाह मिनाजुद्दीन से हुआ था और तब से ही उसके ससुराल वाले उससे दहेज की मांग कर रहे हैं। एसपी ने बताया कि पुलिस ने अब तक इस संबंध में मामला दर्ज नहीं किया है। उन्होंने बताया कि वे मामले की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया अगर आरोप सही पाये जाते हैं तो मामला दर्ज किया जायेगा। अधिकारी ने साथ ही कहा कि जांच के लिए शिकायत को बुढ़ाना पुलिस को भेजा गया है। संपर्क करने पर नवाजुद्दीन टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे।

मुंबई: अभिनेता रणबीर कपूर ने देश के युवाओं से अपने चारों ओर होने वाली हिंसा से ‘प्रभावित नहीं’ होने और किसी भी प्रकार की कड़वाहट से दूर करने की उम्मीद की है। रणबीर ने कहा, ‘मैं किसी ‘आरोग्य वक्ता’ की तरह उपदेश नहीं देना चाहता, लेकिन हम लोग इस समय एक कठिन समय में जी रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग किसी भी प्रकार की कड़वाहट और हमारी दुनिया में चारों ओर फैली नकारात्मकता से दूर रहें।’ उल्लेखनीय है कि रणबीर कपूर की अगली फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ उरी आतंकी हमले के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से पाकिस्तान के कलाकारों को प्रतिंबधित करने की मांग के कारण मुश्किल में फंसती नजर आ रही है। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान भी काम कर रहे हैं। जौहर ने इससे पहले कहा था कि सीमा पार के कलाकारों को प्रतिबंधित करना दोनों देशों के बीच तनाव खत्म करने का उपाय नहीं है। हालांकि रणबीर ने इस मुद्दे पर सीधे कोई टिप्पणी करने से परहेज किया और प्रशंसकों से सज्जन बने रहने का आग्रह किया।

नई दिल्ली: बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर अभिनेता सलमान खान ने बयान दिया है। सलमान खान ने पाक कलाकारों का समर्थन करते हुए कहा है कि आतंकियों और कलाकारों में फर्क होता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार वीजा मिलने के बाद भारत में काम करने के लिए आते हैं। साथ ही वह भारत सरकार से मंजूरी लेकर यहां आते हैं। सलमान ने कहा कि पाकिस्तान कलाकार परमिट लेकर बॉलीवुड में काम करने के लिए आते हैं। इससे पहले फिल्म निर्माता करण जौहर भी पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग आतंकवाद जैसी समस्या का समाधान नहीं है। लोगों को व्यापक तौर पर साथ आकर इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए और यह कला और प्रतिभा पर पाबंदी से नहीं हो सकता। गौर हो कि एमएनएस यानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बीते शुक्रवार को पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी देते हुए भारत छोड़ने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया था। एमएनएस की चित्रपट सेना के प्रमुख अमेय खोपकर ने मीडिया से कहा था कि जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में 18 सितंबर को सेना की छावनी पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख