ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: ‘एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस कर रही है। अबतक फिल्म ने लगभग 82 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है और 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत में इस बायोपिक की पहले दिन की कमाई 21.30 करोड़ रूपए रही । फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के ताजा ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पांच दिनों में 82.03 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म की कमाई पहले दिन यानी शुक्रवार को 21.30 करोड़, शनिवार को 20.60, रविवार को 24.10, सोमवार को 8.51 और मंगलवार को 7.52 करोड़ रुपए रही है। गौर हो कि फिल्म की कमाई में ओवरसीज कलेक्शन शामिल नहीं है। साथ ही एक दिलचस्प बात है कि 2016 में रिलीज हुई बॉलीवुड की फिल्मों में यह ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में दूसरे नंबर पर है। यानी सलमान की फिल्म सुल्तान से ठीक पीछे और शाहरूख खान की फिल्म फैन से आगे। सलमान की फिल्म सुल्तान की कमाई पहले यानी ओपनिंग डे के दिन 36.54 करोड़, एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी की कमाई 21.30, फैन की कमाई 19.20, एचएफ-3 की कमाई 15.21 और अक्षय की फिल्म रुस्तम की कमाई 14.11 करोड़ रुपए रही है। ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में मुख्य किरदार अभिनेता सुशांत राजपूत ने निभाया हैं। फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है तथा फॉक्स स्टार स्टूडियो और अरूण पांडे ने उसका निर्माण किया है। फिल्म 30 सितंबर को भारत में 4500 सिनेमाघरों में रिलीज हुई। शाहरूख खान और सलमान खान की तरह धोनी की भी उनके महान क्रिकेट करियर के चलते प्रशंसकों की भारी तादाद है।

मुंबई: लंबे समय से प्रशंसक बेफिक्रे का ट्रेलर लांच होने का इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि यश राज की इस फिल्म का ट्रेलर एफिल टॉवर पर लांच होने वाला है। यश राज फिल्म ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि आदित्य चोपड़ा की आगामी फिल्म बेफिक्रे का ट्रेलर एफिल टॉवर पर जारी होगा। इससे पहले दुनिया के सिनेमा इतिहास में इस एतिहासिक स्मारक पर किसी भी फिल्म का ट्रेलर लॉन्च नहीं हुआ है। इस फिल्म को कई खूबसूरत लोकेशन में शूट किया गया है। आदित्य ने 2008 में ‘रब ने बना दी जोड़ी’ का निर्देशन किया था। इस फिल्म को उनकी निर्देशन में वापसी भी बताई जा रही है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह और वाणी कपूर हैं, यही दोनों ट्रेलर को लॉन्च भी करेंगे। यह फिल्म युवा प्रेमी जोड़े की कहानी है।

नई दिल्ली: बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर रोक लगाए जाने के बाद अभिनेता नाना पाटेकर ने बड़ा बयान दिया है। नाना पाटेकर ने कहा है कि देश पहले आता है, बाकी सब बाद में। नाना ने मीडिया से कहा कि लोग बहुत सारी बातें करते हैं। आप उन्हें महत्व मत दो। नाना ने कहा, 'हम कलाकार खटमल की तरह हैं, देश के असली हीरो जवान हैं।' उन्होंने कहा कि जो लोग पाकिस्तानी कलाकारों का पक्ष ले रहे हैं उनकी कोई औकात नहीं है। नाना पाटेकर ने सलमान खान के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों का सपोर्ट किया था। बता दें कि सलमान खान ने पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में कहा था कि वे कोई आतंकी नहीं है, वे देश में तभी आते है जब सरकार उन्हें वीजा और दस्तावेज देती है। सलमान खान के बाद महेश भट्ट ने भी पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन किया है।

मुंबई: फिल्म ‘पिंक’ में अपने अभिनय को लेकर तारीफ पा रही अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि फिल्म की सफलता के बाद से अपने किरदार को लेकर वे और भी ज्यादा सचेत हो गई हैं क्योंकि वे अपने प्रशंसकों को निराश नहीं करना चाहती हैं। तापसी ने बताया, ‘फिल्म ‘बेबी’ में अपनी बीस मिनट की भूमिका के लिए मुझे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली। इसकी वजह से मुझे और भी कई फिल्में मिल गई जिनमें अगले साल आप मुझे देख सकेंगे। लेकिन ‘पिंक’ के बाद मिलने वाली प्रतिक्रिया किसी और ही स्तर पर पहुंच गई। मैं उन उम्मीदों को पूरा करना चाहती हूं।’ 29 वर्षीय अभिनेत्री तापसी ने कहा कि किसी भी कलाकार को अपने करियर में ‘पिंक’ जैसी फिल्म विरले ही मिलती है। ऐसी खबरें हैं कि तापसी ‘पिंक’ के तेलगु संस्क्करण में भी काम करेंगी। वे नीरज पांडे की अगली फिल्म ‘नाम शबाना’ में भी हैं। इसे ‘बेबी’ के आगे की कहानी बताया जा रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख