ताज़ा खबरें

मुंबई: पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ अपना अभियान तेज करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आज फिल्म निर्माताओं करन जौहर और महेश भट्ट को धमकी दी है कि अगर उन्होंने पडोसी देश के कलाकारों के साथ काम किया या उनकी फिल्मों को रिलीज किया तो उन्हें ‘पीटा’ जाएगा। मनसे की फिल्म शाखा..चित्रपट सेना ने यह धमकी दी है। इस संगठन ने हाल ही में भारत में काम कर रहे सभी पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने की चेतावनी दी थी। मनसे की फिल्म शाखा..चित्रपट सेना के प्रमुख अमेय खोपकर ने कहा, ‘हमने फिल्म उद्योग से उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करने की अपील की थी। हालांकि भट्ट और जौहर ने हमारी अपील पर सकारात्मक जवाब नहीं दिया था।’ खोपकर ने कहा, ‘अगर वे किसी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम करते हैं, तो उन्हें हमारी तरफ से माकूल जवाब के लिए तैयार रहना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि उनके कार्यकर्ता ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘रईस’ फिल्मों के रिलीज का भी विरोध करेंगे क्योंकि इनमें पाकिस्तानी कलाकारों ने काम किया है। राज ठाकरे नीत पार्टी के फिल्म वर्कर्स एसोसिएशन ने हाल में भारत में काम कर रहे सभी पाकिस्तानी कलाकारों को देश छोडने के लिए 48 घंटे की समयसीमा दी थी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को उनके 74वें जन्मदिन पर बधाई देते हुए कहा है कि उनकी बहुमुखी प्रतिभा और विनम्रता के प्रशंसक कई लोग हैं। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया ‘‘प्रिय बच्चन, आपको जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं । आपकी बहुमुखी प्रतिभा और विनम्रता के प्रशंसक कई लोग हैं। आपके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।’’ केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, एम वेंकैया नायडू और फिल्म उद्योग तथा खेल जगत में अमिताभ को चाहने वालों ने भी ट्विटर पर अपने पसंदीदा कलाकार को उसके जन्मदिन पर बधाई दी है। सिंह ने ट्वीट किया ‘‘श्री अमिताभ जी को जन्मदिन पर शुभकामनाएं, जो कि हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक हैं। ईश्वर उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन दे।’’ नायडू ने लिखा ‘‘जन्मदिन पर बच्चन को शुभकामनाएं। उन्हें उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन प्राप्त हो।’’ फिल्म ‘‘आंखें’’ में अमिताभ के साथ काम कर चुके अभिनेता अजरुन रामपाल ने लिखा ‘‘जन्मदिन मुबारक हो, हमारे आदर्श बनने और उच्चतम मानक स्थापित करने के लिए आपका शुक्रिया। हमेशा आपको प्यार करता हूं।’’ कोरियोग्राफर निर्देशक फराह खान ने ट्वीट किया ‘‘जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं।’’ फिल्म ‘‘शमिताभ’’ में अमिताभ के सह कलाकार रहे धनुष ने ट्वीट किया ‘‘खुशियों का यह दिन बार बार आए सर ।’’ फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा ने अनूठे अंदाज में महानायक को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया ‘‘मैं आज के दिन जश्न मना रहा हूं जब ग्रहों ने हरिवंश राय और तेजी जी के संयुक्त उपक्रम के उदय होने की प्रक्रिया को हासिल करने की योजना की रचना की थी ।’’ फिल्म निर्माता करण जौहर ने लिखा ‘‘लीजेन्ड को.. सर्वश्रेष्ठ को जो हर पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं। जन्मदिन मुबारक हो अमित अंकल.. आप सर्वश्रेष्ठ हैं।’’ क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट किया ‘‘महानायक के जीवन में खुशियों का यह दिन बार बार आए। जेंटलमेन और अब तक मैं जिन लोगों से मिला हूं उनमें से सर्वाधिक विनम्र व्यक्ति.. ईश्वर आपको आशीर्वाद दे सर ।’’

मुंबई: आज के दिन यानी 11 अक्‍टूबर को फिल्म उद्योग के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन 74 साल के हो गए। बिग बी ने आज अपने जीवन के 74 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर अमिताभ बच्चन को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया पर अमिताभ को बधाई दी है। पीएम मोदी ने अमिताभ की लंबी उम्र की कामना की है। इस साल उनका जन्मदिन कई मायनों में खास है। इस साल उन्हें चौथा राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है, बड़े पर्दे पर खूब सफलता हासिल हुई है और फिल्म ‘पिंक’ में आलोचकों की भरपूर प्रशंसा भी उन्हें मिली है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक जन्मदिन को मनाने के लिए उनकी कोई खास योजना नहीं है। वे अपने परिवार के साथ मामूली सेलिब्रेशन करेंगे। हर बीतते साल के साथ बच्चन अपने अभिनय के जरिए अपने प्रशंसकों को हैरान करते जा रहे हैं। इस साल उनकी तीन फिल्में रिलीज हुई हैं। ये फिल्में हैं वजीर, तीन और पिंक। हालांकि इनमें से केवल एक ही फिल्म हिट रही है। उन्हें स्टारडम तक पहुंचाने में उनकी फिल्मों अभिमान, नमकहराम, दीवार, त्रिशूल, कभी कभी, शोले और डॉन का खास योगदान रहा। उनकी आगामी फिल्में हैं रामगोपाल वर्मा की सरकार 3 और आदित्य चोपड़ा की ठग ऑफ हिंदोस्तान। बच्चन का जन्म 1942 में इलाहाबाद में हुआ था। उन्हें वर्ष 1984 में पद्श्री सम्मान से नवाजा गया था और 2001 में उन्हें पद्म भूषण सम्मान मिला था। कला क्षेत्र में योगदान के लिए उन्हें साल 2015 में पद्म विभूषण दिया गया था।

कराची: उरी हमले के बाद बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अदाकारा माहिरा खान ने किसी भी तरह की आतंकी हरकत की सख्त निंदा करते हुए एक शांतिपूर्ण दुनिया के लिए दुआ की। उरी हमले की फवाद खान और शफाकत अमानत अली खान जैसे पाक कलाकारों द्वारा निंदा किए जाने के बाद 33 वर्षीय अदाकारा की टिप्पणी आई है। एक फेसबुक पोस्ट में माहिरा ने लिखा है, ‘पिछले पांच साल में मैं अदाकारा के रूप में काम कर रही हूं और मेरा मानना है कि मैंने यहां और बाकी जगह अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते हुए और अपने देश के सम्मान को अक्षुण्ण रखने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश की।’ उन्होंने लिखा है, ‘एक पाकिस्तानी और दुनिया की नागरिक होने के नाते मैं आतंक के किसी कार्य की सख्त निंदा करती हूं चाहे वह किसी भी सरजमीं पर हो।’ गौरतलब है कि उरी हमले के मद्देनजर भारत में एक तबका पाक कलाकारों पर पाबंदी लगाने की मांग कर रहा है। फवाद, माहिरा और अन्य पाकिस्तानी कलाकारों को मनसे ने निशाना बनाया था और उन्हें 48 घंटों के अंदर भारत छोड़ने या जबरन निकाले जाने का अल्टीमेटम दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख