नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने लोनावाला रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरी एक लड़की को बचाने के लिए तुरंत अपनी सूझबूझ का परिचय देने वाले कॉन्सटेबल पवन तायडे की काफी तारीफ की है। अक्षय ने रेलवे स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज को अपने ट्विटर पेज पर शेयर करते हुए लिखा है- 'वाकई कलेजा मेरे मुंह में आ गया। लोनावाला पुलिस स्टेशन के कॉन्सटेबल पवन तायडे की सूझबूझ और तेजी के चलते उन्हें सैल्यूट।' रेलवे स्टेशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और जिसमें साफ दिखाया गया है कि कैसे चलती ट्रेन से एक लड़की प्लेटफॉर्म पर नीचे गिरते ही ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आ जाती है। गौरतलब है कि लोनावाला रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक लड़की गिर गई थी। फिर वो प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच में आ गई।
तभी प्लेटफॉर्म पर कुछ ही दूर पर बेंच पर बैठे लोनावाला पुलिस स्टेशन के कॉन्सटेबल पवन तायडे तुरंत अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी लड़की को बाहर की ओर खींचकर बचा लिया।