नई दिल्ली: बॉलीवुड में पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर अभिनेता सलमान खान ने बयान दिया है। सलमान खान ने पाक कलाकारों का समर्थन करते हुए कहा है कि आतंकियों और कलाकारों में फर्क होता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार वीजा मिलने के बाद भारत में काम करने के लिए आते हैं। साथ ही वह भारत सरकार से मंजूरी लेकर यहां आते हैं। सलमान ने कहा कि पाकिस्तान कलाकार परमिट लेकर बॉलीवुड में काम करने के लिए आते हैं। इससे पहले फिल्म निर्माता करण जौहर भी पाकिस्तानी कलाकारों के समर्थन में बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की भारत में काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग आतंकवाद जैसी समस्या का समाधान नहीं है। लोगों को व्यापक तौर पर साथ आकर इस समस्या का समाधान निकालना चाहिए और यह कला और प्रतिभा पर पाबंदी से नहीं हो सकता। गौर हो कि एमएनएस यानी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने बीते शुक्रवार को पाकिस्तानी कलाकारों को धमकी देते हुए भारत छोड़ने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया था। एमएनएस की चित्रपट सेना के प्रमुख अमेय खोपकर ने मीडिया से कहा था कि जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में 18 सितंबर को सेना की छावनी पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है।
इस हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे।