ताज़ा खबरें

मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता ओम पुरी और निर्देशक नागेश कुकुनूर ने पाकिस्तानी कलाकारों का समर्थन करते हुए कहा कि कला एवं राजनीति को अलग अलग रखना चाहिए तथा कलाकारों पर प्रतिबंध लगाने से स्थिति नहीं बदलेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी कलाकार यहां गैराकानूनी तरीके से काम नहीं कर रहे और उन्हें वापस भेजने पर उन भारतीय फिल्म निर्माताओं को भारी नुकसान होगा जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्मों में ले रखा है। 65 वर्षीय अभिनेता ने यहां कहा, ‘जब सरकार कार्रवाई कर रही है तो हम सबको शांत रहना चाहिए। हम यहां काम कर रहे पाकिस्तानी कलाकारों को वापस भेजें या यहीं रहने दे, यह शायद ही मायने रखता है। मैं छह बार पाकिस्तान गया हूं और वहां हर वर्ग के लोगों से मिला हूं।’ उन्होंने कहा, ‘वहां के लोग हमेशा मुझसे प्रेम और गर्मजोशी से मिले। अगर पाकिस्तानी कलाकार जिन फिल्मों में काम कर रहे हैं, उन्हें वे बीच में ही छोड़ दें तो भारत में लोगों (फिल्मकारों) को वित्तीय नुकसान उठाना होगा। इसलिए यह मायने नहीं रखता। कलाकार किसी गैरकानूनी तरीके से यहां नहीं आए हैं। वे वैध वीजा पर यहां हैं। लेकिन अगर सरकार उन्हें देश छोड़ने को कहे तो वह अलग है।’

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी भाभी के इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है वह उन्हें दहेज की खातिर पीटते हैं । नवाजुद्दीन ने दावा किया कि उनकी भाभी ने सुखिर्यों में आने के लिए ये आरोप लगाए हैं। अपने छोटे भाई की पत्नी आफरीन को कथित तौर पर प्रताड़ित करने के आरोप लगने के बाद सवालों के घेरे में आए 42 साल के नवाजुद्दीन ने दावा किया कि उनकी भाभी ने जानबूझकर उनके खिलाफ आरोप लगाए हैं क्योंकि वह उन्हें आसान निशाना लगे होंगे । नवाजुद्दीन ने कहा, ‘मेरी भाभी ने मुझ पर गलत आरोप लगाए हैं क्योंकि मैं उनके लिए आसान निशाना हूं और मुझ पर आरोप लगाकर वह आसानी से सुखिर्यों में आ सकती थीं । मैं एक अभिनेता हूं, तो यह भी उनके आरोपों की वजह हो सकती है ।’ यहां एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान नवाजुद्दीन ने कहा, ‘यदि यह किसी आम आदमी के साथ हुआ होता तो टेलीविजन और अखबारों की सुखिर्यां नहीं बन पाता ।’नवाजुद्दीन ने यह सफाई भी दी कि उन्होंने कभी दहेज के लिए नहीं कहा और उल्टा आफरीन के चाचा ने उनके भाई मिनाजुद्दीन से नियमित तौर पर पैसे ऐंठे ।

मुंबई: अभिनेत्री सोहा अली खान का कहना है कि सैफ अली खान और करीना कपूर खान के पहले बच्चे के स्वागत को लेकर उनका पूरा परिवार बेहद उत्साहित है। सोहा के भाई सैफ और करीना की शादी वर्ष 2012 में हुई थी। उनका पहला बच्चा दिसंबर में जन्म लेगा। इससे पहले करीना ने अपनी गर्भावस्था को लेकर मीडिया में आ रही खबरों पर नाराजगी जताई थी। इस बारे में सोहा कहती हैं, ‘एक सीमा का खयाल रखा जाना चाहिए। आप किसी से यह कैसे पूछ सकते हैं कि उसका होने वाला बच्चा लड़का है या लड़की।’ सोहा की आगामी फिल्म ‘31 अक्तूबर’ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद के हालात पर आधारित है और यह सात अक्तूबर को रिलीज होने जा रही है।

मुंबई: ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कंगना ने पूछा कि विवादों से बचने के लिए उन्हें (ऋतिक) अपने पिता की जरूरत क्यों पड़ती है। उन्होंने कहा, ‘पुरुष खुद के लिए खड़े क्यों नहीं हो सकते। वह (ऋतिक) 43 वर्ष के हैं। मुझे यह समझ में नहीं आता कि उनके पिता को उनका बचाव करने के लिए आना पड़ता है।’ हाल ही में ऋतिक के पिता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब कोई उनके बेटे के बारे में झूठ फैला रहा होता है तो ऋतिक चुप रहना पसंद करते हैं। उनका संदर्भ कंगना और ऋतिक के बीच तकरार से था। उन्होंने यहां तक कहा था कि अगर ऋतिक सच्चाई के साथ सामने आना चाहें तो हर कोई चकित रह जाएगा। शुरुआत में जब पत्रकारों ने कंगना से इस पर टिप्पणी करने को कहा तो उनकी बहन रंगोली यह कहते हुए उनके बचाव में आ गईं कि इस सवाल को छोड़ा जा सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख