ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: महानायक अमिताभ बच्चन का राजनीति के साथ भले ही कम समय वास्ता रहा हो लेकिन उनका कहना है कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र इलाहाबाद के लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर पाने का मलाल है जिसके कारण वह अब भी उस दौर से उबर नहीं पाए हैं बिग बी ने अपने पुराने पारिवारिक दोस्त राजीव गांधी के समर्थन में राजनीति में प्रवेश करने के लिए 1984 में अभिनय से कुछ समय के लिए दूरी बनाई थी उन्होंने इलाहाबाद सीट से चुनाव लड़ा था और बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी हालांकि उनका राजनीतिक करियर थोड़े समय के लिए ही रहा क्योंकि उन्होंने तीन साल बाद ही इस्तीफा दे दिया थाउन्होंने कहा, ‘‘मैं इसके बारे में अक्सर सोचता हूं क्योंकि ऐसे कई वादे होते हैं जो एक व्यक्ति लोगों से वोट मांगते समय चुनाव प्रचार के दौरान करता है उन वादों को पूरा नहीं कर पाने की मेरी असमर्थता से मुझे दुख होता है अगर कोई ऐसी चीज है जिसका मुझे पछतावा है तो यह वही है’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इलाहाबाद शहर और इसके लोगों से कई वादे किए थे लेकिन मैं उन्हें पूरा नहीं कर पाया’’ बच्चन ने एक कार्यक्रम ‘‘ऑफ द कफ’’ में शेखर गुप्ता और बरखा दत्त के साथ बातचीत के दौरान कहा, ‘‘मैंने वह सब करने की कोशिश की जो मैं समाज के लिए कर सकता था लेकिन इस बात को लेकर इलाहाबाद के लोगों में मेरे प्रति हमेशा नाराजगी रहेगी’’ उन्होंने कहा, "मेरे ख्याल से मेरा वह फैसला भावनात्मक था मैं एक दोस्त की मदद करना चाहता था इसलिए राजनीति में आया

नई दिल्ली: रोमांटिक टाइटल ट्रैक के बाद 'ऐ दिल है मुश्किल' का नया गाना बुलेया...सामने आया है, जो कि एक सूफी ट्रैक है. यह गाना रणबीर कपूर और ऐश्वर्या राय बच्चन पर फिल्माया गया है. आज इस गाने के इंटरनेट पर रिलीज होने के बाद लोगों में इसकी काफी चर्चा है. 42 साल की ऐश्वर्या राय बच्चन और 33 साल के रणबीर कपूर इस फिल्म का मुख्य चेहरा हैं. इस गाने में रणबीर कपूर सिंगर बनकर बुलेया... गा रहे हैं, जहां ऐश्वर्या उनके साथ स्क्रीन शेयर करती दिखाई दे रही हैं. संगीत और बोल के साथ दोनों का रोमांटिक अंदाज इस गाने की यूएसपी है. ऐश्वर्या इस गाने में स्टाइलिश और फ्रैश लुक के साथ दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, अनुष्का शर्मा और फवाद खान मुख्य भूमिका में हैं.लेकिन चर्चा ऐश्वर्या और रणबीर कपूर के लुक और दोनों की रोमांटिक कैमेस्ट्री को लेकर हो रही है. गाना ऐश्वर्या की आवाज से शुरू होता है... मैं किसी की जरूरत नहीं, ख्वाहिश बनना चाहती हूं...

मुंबई: भारत में आयोजित हो रहे ग्लोबल सिटीजन मूवमेंट इन इंडिया (भारत में वैश्विक नागरिक अंदोलन) को समर्थन देने आईं अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि वह खुद भी संतान के तौर पर एक लड़की हैं और वह एक लड़की को ही जन्म देना पसंद करेंगी। करीना ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि जहां भी मैं जाती हूं, मुझसे बस एक ही सवाल पूछा जाता है, जो मुझे व्यक्तिगत मामले में दखल लगता है। मुझसे और सैफ, हम दोनों से यह पूछा जाता है कि यह लड़का है या लड़की? क्या आपने पता लगा लिया है? मुझे कहना पड़ता है कि माफ कीजिए, इससे क्या फर्क पड़ता है। उन्होंने कहा कि मैं भी संतान के तौर पर एक लड़की हूं और मैं एक लड़की को ही संतान के तौर पर पाना पसंद करूंगी। मैंने अपने माता-पिता के लिए शायद एक बेटे से बढ़कर किया है। करीना ने कहा कि सिर्फ औरत ही वह रूह है, जिसे अपने शरीर में एक रूह को पालने का अधिकार है। ग्लोबल सिटीजन इंडिया एक ऐसा मंच है, जो जमीनी स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों, मीडिया प्रचार और ऑनलाइन सक्रियता द्वारा गरीबी, विषमता हटाकर सतत विकास के लक्ष्य की दिशा में भारत की यात्रा को आगे बढ़ाता है। ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल इंडिया का उद्घाटन मुंबई में 19 नवंबर 2016 को किया जाएगा।

मुंबई: रिश्वत संबंधी ट्वीट से विवाद पैदा करने वाले कॉमेडी कलाकार कपिल शर्मा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जानकारी के अनुसार, बीएमसी ने कपिल शर्मा के खिलाफ अवैध निर्माण को लेकर केस दर्ज कराया है। कपिल शर्मा के लिए उस समय संकट और बढ़ गया जब ओशीवारा पुलिस ने सोमवार को यहां उपनगर गोरेगांव के अपने फ्लैट में कथित अनधिकृत निर्माण करने के लिए शर्मा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। बृहनमुंबई महानगर पालिका के उप इंजीनियर अभय जगताप ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। एक अधिकारी ने कहा कि शिकायत में जगताप ने आरोप लगाया था कि गोरेगांव में न्यू लिंक रोड पर डीएलएच एनक्लेव में एक फ्लैट के मालिक शर्मा ने नियमों का उल्लंघन किया और फ्लैट में अवैध निर्माण कराया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर, शर्मा के खिलाफ महाराष्ट्र क्षेत्रीय टाउन प्लानिंग कानून के तहत मामला दर्ज किया गया। शर्मा के फ्लैट के अलावा महानगर पालिका ने इमारत के 15 अन्य फ्लैटों में भी नियमों का उल्लंघन पाया और इनके मालिकों को नोटिस भेजे हैं। दूसरी ओर, बीएमसी कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगने संबंधी ट्वीट करके विवाद खड़ा करने वाले हास्य कलाकार कपिल शर्मा की दिक्कतें बढ़ती नजर आ रही हैं। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना (मनसे) ने भी निकाय कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगे जाने पर चुप रहने तथा भवन निर्माण नियमों का उल्लंघन करने की शिकायत दर्ज कराई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख