ताज़ा खबरें
बंगाल में मालदा और मुर्शिदाबाद के बाद अब सिलीगुड़ी में भड़की हिंसा
प्रयागराज में दलित को जिंदा जलाकर मारा, कानून व्यवस्था ध्वस्त: राय
बाबासाहेब को हराने के लिए बीजेपी के वैचारिक पूर्वज जिम्मेदार थे: खड़गे
बाबा साहेब को कांग्रेस ने अपमानित किया, दो बार हरवाया: पीएम मोदी

नई दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को अंतरिम ज़मानत मिल गई है। उन्हें 50 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है. जैकलीन को चार्जशीट की कॉपी दी गई है। पिंकी ईरानी भी कोर्ट में आज जज के सामने पेश हुईं। जैकलीन के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट 22 अक्टूबर को अगली सुनवाई करेगा। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके खिलाफ चार्जशीट पेश की थी। ईडी ने अपनी चार्जशीट में उन्हें आरोपी बताया है। कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लेकर जैकलीन को 26 सितंबर को पेश होने के लिए कहा था।

इससे पहले अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने 19 सितंबर को पूछताछ की थी। सुकेश चंद्रशेखर ठगी मामले में अभिनेत्री को ईओडब्ल्यू ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस से आर्थिक अपराध शाखा में साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान जैकलीन और पिंकी ईरानी को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई थी।

जैकलीन और पिंकी ईरानी में काफी नोकझोंक हुई और दोनों ने एक-दूसरे को अपशब्द कहे थे।

सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ रुपये की ठगी केस में अभिनेत्री नोरा फ़तेही से भी दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा पूछताछ कर चुकी है। पुलिस के मुताबिक, पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर से जैकलीन की मुलाकात कराई थी। पिंकी ईरानी का कहना था कि जैकलीन को पता था कि सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की ठगी केस में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। इसके बाद भी जैकलीन ने उससे गिफ़्ट लिए। हालांकि, जैकलीन ने कहा है कि पिंकी झूठ बोल रही है और उसे कोई जानकारी नहीं थी।

इससे पहले ईओडब्ल्यू ने जैकलीन फर्नांडिस के मैनेजर प्रशांत के पास से एक डुकाटी बाइक रिकवर की थी। इस बाइक की कीमत आठ लाख रुपये है। यह बाइक सुकेश चंद्रशेखर ने ठगी के पैसों से प्रशांत को दिलाई थी। फरवरी 2021 में यह बाइक सुकेश ने जैकलीन के मैनेजर को दी थी।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख