ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

रांची: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को रांची में खेले गए दूसरे मैच में 7 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 278 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने ईशान किशन (93) और श्रेयस अय्यर के दमदार शतक की बदौलत 25 गेंद शेष रहते ये मैच 7 विकेट से अपने नाम किया। भारत ने 45.5 ओवर में तीन विकेट पर 282 रन बनाए। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 113 रन बनाए।

279 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी इस मैच में भी कमाल नहीं दिखा सकी। कप्तान शिखर धवन 20 गेंद में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके कुछ देर बाद ही शुभमन गिल भी 26 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और भारत को जीत के करीब पहुंचाया। ईशान किशन 93 रन बनाकर शतक से चूक गए। लेकिन श्रेयस अय्यर ने शतक पूरा करने के साथ-साथ भारत को जीत भी दिलाई।

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेल रहे हैं। इस बीच डेविड मिलर को लेकर एक दिल झकझोरने वाली खबर सामने आई है। डेविड मिलर की बेटी का निधन हो गया है। मिलर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए इस दुखद पल को फैंस के साथ शेयर किया है।

इंस्टाग्राम पर शेयर वीडियो में डेविड मिलर अपनी बेटी के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो में मौजूद कई फोटो में मिलर की बेटी के सिर पर बाल नजर नहीं आ रहा है, ज्यादातर तस्वीरों में ऐसा दिखाई दे रहा है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक मिलर की बेटी कैंसर से जूझ रही थी। इलाज के दौरान वह अपनी पापा के साथ ज्यादा समय बिताते हुए नजर आई। लेकिन मिलर ने बेटी की बीमारी को लेकर कोई बयान या मैसेज नहीं दिया है।

मिलर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ''मेरी स्कट मैं तुम्हें बहुत ज्यादा मिस करूंगा! तुम फाइट करने के जुनून को एक अलग लेवल तक ले गई। हमेशा शानदार तरीके से पॉजिटिव रही और चेहरे पर मुस्कान रहा।

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वॉशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। उन्हें चोटिल दीपक चाहर की जगह टीम में मौका दिया गया है। चाहर को सीरीज के पहले वनडे मैच के ठीक पहले चोट लगी थी। ट्रेनिंग के दौरान चाहर के टखने में चोट लगी थी और अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वॉशिंगटन सुंदर ने भारत के लिए आखिरी वनडे आठ महीने पहले फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

अब चाहर के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से जुड़ने पर भी खतरा मंडरा रहा है। दीपक को टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्टैंबाय रखा गया है। बुमराह के चोटिल होने पर उनमें और मोहम्मद शमी में से किसी एक को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में चुना जाना है। चाहर समेत चार रिजर्व खिलाड़ी 11 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले हैं। चाहर की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और चेतन साकरिया को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल में चेतन दिल्ली कैपिटल्स और मुकेश चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं।

सिलहट: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2022 में अपने पांचवें मैच में आज शनिवार को मौजूदा चैंपियन बांग्लादेश को 59 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने 2018 के फाइनल में बांग्लादेश से मिली हार का बदला भी ले लिया है। इससे पहले भारत की महिला टीम को पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन इस मैच में वापसी के साथ एक बार फिर से महिला टीम ने अपना आत्मविश्वास हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा को उनके आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 100 रन पर रोक दिया। बांग्लादेश के लिए निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 36, फ़रगाना हक़ ने 30 और मुर्शीदा ख़ातून ने 21 रन बनाए। भारत की ओर से शैफाली ने अपने चार ओवर में केवल 10 रन देकर 2 विकेट झटके। दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में केवल 13 रन दिए और दो सफलता हासिल की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख