नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को राउंड 1 के दूसरे ग्रुप-ए मैच में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का सामना नीदरलैंड्स से हुआ। जिलॉन्ग स्थित साइमंड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में नीदरलैंड्स ने यूएई काे 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की है। यूएई ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई, जिसके चलते वो 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन ही बना सकी। नीदरलैंड्स ने इस स्कोर को 19.5 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 16 रनों की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेली।
112 रन के आसान सा टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 31 रनों की जरूरत थी और टीम ने एक गेंद बाकी रहते इसे हासिल कर लिया। नीदरलैंड्स की ओर से मैक्स ओडाउड ने 23, टिम प्रिंगल ने 15, बास डलीडे ने 14 और विक्रमजीत सिंह ने 10 रन का याेगदान दिया। इसके अलावा कॉलिन ऐकरमैन ने 17 और टॉम कूपर ने 8 रन का योगदान दिया।
यूएई के लिए जुनैद सिद्दीक़ी सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, बासिल हमीद और कार्तिक मयप्पन ने एक-एक विकेट चटकाए। इसके अलावा आयान अफ़्जल खान को भी एक सफलता मिली, जोकि टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी हैं।
इससे पहले, यूएई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 111 रन का स्कोर बनाया। टीम के लिए वसीम मुहम्मद ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली। उन्होंने 47 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के लगाए। वहीं, वृत्या अरविंद ने 18, काशिफ़ दाउद ने 15 और चिराग सूरी ने 12 रन का योगदान दिया।
नीदरलैंड्स के लिए बास डलीडे ने तीन ओवर में 19 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा फ़्रेड क्लासेन ने दो और टिम प्रिंगल तथा रूलॉफ़ वैन डर मर्व को एक-एक सफलता मिली।