सिडनी: पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 36वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है। इस जीत के साथ बाबर आजम की टीम 4 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल के टॉप 3 में पहुंच गई है। पाकिस्तान के ऊपर अब भारत और साउथ अफ्रीका है। भारत 6 अंकों के साथ टॉप पर है, वहीं साउथ अफ्रीका के 5 अंक है। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा था। बारिश से बाधित इस मैच में साउथ अफ्रीका 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 109 ही रन बना पाई।
186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका को पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक के रूप में बड़ा झटका लगा है। वहीं रिली रोसो भी 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं। कप्तान तेम्बा भी 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं। वहीं माक्ररम भी 20 रन बनाकर आउट हुए। शादाब ने एक ही ओवर में बावुमा और एडन के विकेट झटके। 9 ओवर में जब साउथ अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 69 रन था तो बारिश ने दस्तक दी।
जब खेल दोबारा शुरु हुआ तो टेंबा बावुमा की टीम को नया टारगेट मिला, अब उन्हें 14 ओवर में 142 रनों की चेज करने थे। इस मुश्किल टारगेट को साउथ अफ्रीका की टीम चेज नहीं कर पाई और यह मैच वह 33 रनों (डीएलएस) से हार गई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। पहले ही ओवर में रिजवान क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेल रहे मोहम्मद हारिस ने आते ही ताबड़तोड़ शॉट खेले हैं। हारिस 11 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कप्तान बाबर आजम एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आउट हुए। उन्होंने 15 गेंद में 6 रन बनाए। एनरिक नॉर्खिया ने शान मसूद को आउट करके पाकिस्तान को चौथा झटका दिया है। मोहम्मद नवाज बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए हैं। नवाज के आउट होने के बाद इफ्तिखार और शाबाद के बीच छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हुई। शादाब ने 22 गेंद में 55 रन की पारी खेली, जबकि इफ्तिखार ने 35 गेंद में 51 रन बनाए। पाकिस्तान ने आखिरी 5 ओवर में 4 विकेट खोकर 65 रन बनाए।