ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया ने करो या मरो मुकाबले में अफगानिस्तान पर 4 रनों से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल की उम्मीदों को बरकरार रखा है। मेजबान टीम 7 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप-1 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक की मदद से अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 168 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर का पीछा करते हुए अफगानी टीम निर्धारित 20 ओवर में 164 ही रन बना पाई। अफगानिस्तान पर जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट -0.17 का है।

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान को पहला झटका 15 के स्कोर पर लगा है। सलामी बल्लेबाज उस्मान गनी को जोश हेजलवुड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। केन रिचर्डसन ने रहमानुल्ला गुरबाज के रूप में अफगानिस्तान को दूसरा झटका 40 के स्कोर पर दिया। गुरबाज ने 17 गेंदों पर 30 रन बनाए। 14वें ओवर में जैम्पा ने ऑस्ट्रेलिया की वापसी करवाई है। गुलबदीन नाइब 39 रन पर रन आउट हुए तो इब्राहिम जादरान 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इसी ओवर में नजीब जादरान भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। राशिद खान ने अंत में जरूर 23 गेंदों पर 48 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेली, मगर वह टीम को नहीं जीता पाए।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्सवेल के अलावा मिशेल मार्श ने 45, वॉर्नर और स्टॉयनिस ने 25-25 रन बनाए। वहीं अफगानिस्तान के लिए अफगानिस्तान के लिए नवीन उल हक ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए। नेट रन रेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड को पछाड़ना के लिए अफगानिस्तान को 106 रन से पहले रोकना था, मगर गत चैंपियन टीम ऐसा नहीं कर पाई।।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख