ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

अल खोर: गत चैंपियन फ्रांस ने ओलिवर जिरोड और आरेलियन टचौमेनी के गोल के दम पर आखिरी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जिरोड ने इस मुकाबले में अपना 53वां अंतरराष्ट्रीय गोल दागा और वह फ्रांस की ओर से सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए। जिरोड ने थियेरी हेनरी के 52 गोल के रिकार्ड को तोड़ा।

अल बायत स्टेडियम में शनिवार देर रात खेले गए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली।

17वें मिनट में टचौमेनी ने एंटोनियो ग्रीजमैन के क्रास पर शानदार हेडर लगाते हुए फ्रांस को शानदार शुरुआत दिलाई। 52वें मिनट में टचौमेनी ने पेनाल्टी एरिया में बुकायो साका पर फाउल किया और इंग्लैंड को पेनाल्टी दी गई। पेनाल्टी लेने आए कप्तान हैरी केन ने टीम को बराबरी पर ला दिया। केन का भी यह 53वां अंतरराष्ट्रीय गोल था। 70वें मिनट में इंग्लैंड के पास बढ़त बनाने का मौका था, लेकिन हैरी मैगुएर का हेडर गोल पोस्ट को छूकर निकल गया।

नई दिल्ली: चटगांव में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 227 रन से हरा दिया है। बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 410 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने पूरी टीम केवल 182 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक 43 रन की पारी शाकिब अल हसन ने खेली।

भारत की तरफ से शार्दूल ठाकुर और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए, इसके अलावा उमरान मलिक, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने 1-1 विकेट हासिल किया। इससे पहले भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इशान किशन के रिकॉर्ड तोड़ 210 और विराट कोहली के 113 रन की पारी के दम पर 8 विकेट खोकर 409 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

भारत की तरफ से इशान किशन ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक, जबकि कोहली ने अपने करियर का 72वां शतक लगाया। किशन ने केवल 126 गेंद पर 23 चौके और 9 छक्कों की मदद से दोहरा शतक लगाया। वह 210 रन बनाकर आउट हुए।

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए 5 मैच की टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को 9 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 गेंद शेष रहते 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेथ मूनी ने नाबाद 89 जबकि ताहिला मेग्राथ ने 40 रन की पारी खेली। मूनी ने अपनी पारी में 16 चौके लगाए, जबकि मेग्राथ ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। इससे पहले लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी की शुरुआत कप्तान एलिसा हेली और बेथ मूनी ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 73 रन की साझेदारी की। हेली को देविका वैद्य ने हरमनप्रीत के हाथों कैच करवाया। उसके बाद भारत का कोई भी गेंदबाज विकेट नहीं ले सका।

इससे पहले टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शेफाली वर्मा की 10 गेंदों पर 21 रन की पारी के साथ तेज शुरुआत की।

ढाका: बांग्लादेश ने भारत को दूसरा वनडे में पांच रन से हरा दिया है। ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 271 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने 83 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 77 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 266 रन बना सकी। इस मैच की शुरुआत में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। उनके बाएं अंगूठे में फील्डिंग के दौरान गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद रोहित को अस्पताल भी ले जाया गया था।

वह स्टेडियम में लौटे, लेकिन उनके बाएं अंगूठे में पट्टी लगी थी। ऐसे में वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। साथ ही ओपनिंग करने भी नहीं आए। रोहित नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने वहां से मैच लगभग पलट दिया था। चोटिल अंगुली के बाद भी रोहित ने 28 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली। भारत को आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी। गेंद मुस्तफिजुर रहमान के हाथों में थी और रोहित स्ट्राइक पर थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख