नई दिल्ली: दिल्ली के जंतर-मंतर में भारत के 30 पहलवानों (रेसलरों) का बुधवार से धरना-प्रदर्शन जारी है। इन रेसलरों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए हैं। पहलवानों की मांग है कि बृजभूषण सिंह को हटाया जाए और कुश्ती संघ को खत्म करके नए संघ का निर्माण किया जाए।
इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन (आईओए) की बैठक में पहलवानों के आरोपों की जांच के लिए 7 सदस्यीय कमेटी बना दी है। आईओए की बैठक करीब डेढ़ घंटे चली और कमेटी बनाने पर सहमति बनी। इस कमेटी में बॉक्सर मैरी कॉम (चेयरपर्सन), डोला बनर्जी, अलकनंदा अशोक, योगेश्वर दत्त, सहदेव यादव और दो वकील शामिल हैं।
यौन शोषण के आरोपों में घिरे भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने शुक्रवार को इस्तीफा देने से साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, 'मैं मुंह खोल दूंगा तो सुनामी आ जाएगी। मेरे समर्थन में भी कई खिलाड़ी हैं।' इस बीच रेसलर्स खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैठक के लिए पहुंचे। इस बैठक में खेल सचिव सुजाता चतुर्वेदी, डीजी, एसएआई संदीप प्रधान भी मौजूद रहे।
खेल मंत्री के साथ आज शाम की मीटिंग को लेकर वीनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कहा, 'कमेटी के नाम अगर हमारे हिसाब से होंगे, तो कोई रास्ता निकल सकता है। अभी खेल मंत्री से मिलने जाएंगे। अगर हमारी बात नहीं मानी गई, तो शनिवार को मैट जंतर मंतर पर बिछेगा। बृजभूषण सिंह चुप नहीं हैं और अभी भी लगातार बोल रहे हैं।'
इस मामले का असर यूपी के गोंडा में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप पर भी पड़ा है। चैंपियनशिप में हिस्सा लेने गए दिल्ली, हरियाणा और पंजाब के कई खिलाड़ी समेत 200 से ज्यादा रेसलर लौट चुके हैं। इन लोगों ने चैंपियनशिप में खेलने से इंकार कर दिया है।
कुश्ती महासंघ की एग्जीक्यूटिव कमेटी की सालाना बैठक (एजीएम) 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाली है। संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह भी इस बैठक में शामिल होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिंह इस बैठक में अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं।
गुरुवार को खेल मंत्रालय ने पीड़ित खिलाड़ियों को बुलाकर करीब 4 घंटे तक बातचीत की थी. बातचीत से पहलवान संतुष्ट नहीं हुए। उनकी मांग पहले डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष को हटाने की थी, अब वे कुश्ती संघ को भंग कराना चाहते हैं। उन्होंने कहा- मांग पूरी होने तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
इंडियन ओलिंपिक संघ (आईओए) के पास नेशनल फेडरेशन को भंग करने का अधिकार है। 2008 और 2009 में ऐसा किया जा चुका है। आईओए ने 2008 में हॉकी फेडरेशन को भंग कर दिया था।
खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ को नोटिस भेजकर जवाब के लिए 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। इसकी मियाद शनिवार रात यानी 21 जनवरी को खत्म होगी।
ओलंपिक में देश को बॉक्सिंग में मेडल दिलाने के बाद कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ने वाले विजेंदर सिंह ने पहलवानों का साथ दिया है। उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि बृजभूषण सिंह पर लगे आरोपों की गहराई से जांच होनी चाहिए।