नागपुर: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने पारी और 132 रन से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने चार मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई।
मोहम्मद शमी ने स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 91 रन पर समेट दी। उन्होंने बोलैंड को विकेटों के सामने फंसाया। दूसरे छोर पर स्टीव स्मिथ 25 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन इस मैच के हीरो रहे। जडेजा ने सात विकेट लिए और 70 रन बनाए। वहीं, अश्विन ने 23 रन बनाने के साथ आठ विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पूरे मैच में कोई खिलाड़ी अर्धशतक तक नहीं लगा सका। हालांकि, गेंदबाजों में टॉड मर्फी ने अपने डेब्यू मैच में सात विकेट लेकर शानदार शुरुआत जरूर की है।
शनिवार को आर अश्विन ने पांच विकेट चटका कर कमाल की गेंदबाजी की। उनके अलावा दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा को दो, मोहम्मद शमी को दो और अक्षर पटेल को एक सफलता हाथ लगी।
इससे पहले, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रन की बढ़त हासिल की थी। कप्तान रोहित शर्मा (120) की शतकीय पारी के अलावा रविंद्र जडेजा (70) और अक्षर पटेल (84) ने बल्ले से जबरदस्त काम किया। रोहित ने अपना 43वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा। टेस्ट क्रिकेट में ये उनकी 9वीं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली सेंचुरी रही। इस मैच से डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने पहली पारी में 124 रन देकर 7 विकेट लिए थे
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 177 रन बनाए थे। जिसमें सबसे बड़ा योगदान मार्नस लाबुशेन ने 49 रन बनाकर दिया था। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 47 रन देकर पांच विकेट लिए थे। रविंद्र जडेजा को गेंद और बल्ले से ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। जडेजा ने पहली पारी में पांच विकेट, फिर 70 रन और दूसरे पारी में 2 विकेट चटकाए।