सिडनी: पांच मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त के बावजूद क्लीनस्वीप का मौका गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शनिवार को कहा कि भारत के खिलाफ यहां पांचवें और अंतिम वनडे में उनकी टीम की छह विकेट की हार के लिए खराब क्षेत्ररक्षण जिम्मेदार है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 330 रन बनाए लेकिन रोमांचक मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की टीम को दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक पाई। ऑस्ट्रेलिया के क्षेत्ररक्षकों ने रोहित शर्मा (99) और धोनी (34) को अहम मौकों पर जीवनदान किए जबकि अन्य मौकों पर भी खराब क्षेत्ररक्षण से भारत को मौका दिया। स्मिथ ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हमने अंतिम दो ओवर में काफी रन नहीं बनाए और फिर कैच टपकाए।
मुझे लगता है कि दोनों कारणों से हमने आज मैच गंवाया। लेकिन क्षेत्ररक्षण के कारण आज रात हमें काफी नुकसान उठाना पड़ा। हमने कुछ आसान कैच टपकाए और जब आप ऐसे खिलाड़ियों के कैच छोड़ते हो तो वे वापसी करते हुए आपको नुकसान पहुंचाते हैं। स्पाइडर कैम आज हमारा सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक रहा जिसने चार रन बचाए।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी योजना एमएस धोनी को कोई मौका नहीं देने की थी। पहली योजना उन्हें ऑउट करने की थी लेकिन हमें जो मौका मिला हम उसका फायदा नहीं उठा पाए। हम क्रीज पर आने पर उस पर दबाव बनाने में सफल रहे, उसने उस समय कुछ खाली गेंदें खेली जब हम उसका विकेट हासिल करने की कोशिश कर रहे थे। वह खतरनाक खिलाड़ी है और उसने सही समय पर बाउंड्री लगाई और मुझे लगता है कि अंतिम ओवर में उसके छक्के ने उन्हें जीत दिला दी।’