दुबई: भारत भले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवा बैठा हो लेकिन यदि वह 26 जनवरी के बाद शुरू होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लेता है तो वह आईसीसी ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज हो जाएगा। यदि तीन मैचों की टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करता है तो उसके वर्तमान के 110 अंक के बजाय 120 अंक हो जाएंगे और वह शीर्ष पर पहुंच जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के ऐसी स्थिति में 118 के बजाय 110 अंक रह जाएंगे और वह आठवें स्थान पर खिसक जाएगा। यदि भारत 2-1 से जीत दर्ज करता है तो ऑस्ट्रेलिया छठे स्थान पर खिसक जाएगा और भारत 7वें स्थान पर रहेगा। भारत अभी 8वें स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है।
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के भी ऑस्ट्रेलिया के बराबर 118 अंक हैं लेकिन कैरेबियाई टीम दशमलव की गणना में पहले और श्रीलंका तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को शीर्ष पर पहुंचने के लिए केवल सीरीज में जीत की दरकार है। यदि ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीत दर्ज करता है तो उसके 120 अंक हो जाएंगे जबकि 3-0 से जीत से ऑस्ट्रेलिया के 124 और भारत के 103 अंक रह जाएंगे। भारत यदि हारता है तब भी 8वें स्थान पर बने रहेगा क्योंकि 9वें नंबर की टीम अफगानिस्तान के 80 अंक है। इस बीच न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान को पीछे छोड़कर 5वें स्थान पर पहुंच गया है। पाकिस्तान के खिलाफ 2-1 की जीत से न्यूजीलैंड को दो अंक मिले जबकि पाकिस्तान को एक अंक का नुकसान हुआ। शीर्ष पर काबिज वेस्टइंडीज और 8वें नंबर के भारत के बीच केवल 8 अंकों का अंतर है और ऐसे में मार्च-अप्रैल में होने वाली आईसीसी टी20 चैंपियनशिप में कोई भी शीर्ष पर काबिज टीम चैंपियन बन सकती। आईसीसी टी20 खिलाड़ियों की रैंकिंग में विराट कोहली शीर्ष 10 में शामिल अकेले बल्लेबाज हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (854 अंक) के बाद दूसरे स्थान पर हैं। कोहली के 845 अंक हैं। रविचंद्रन अश्विन ने भी 681 अंकों के साथ गेंदबाजों की सूची में अपना दूसरा स्थान बनाये रखा है। वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री (751 अंक) शीर्ष पर काबिज हैं।