ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

मीरपुर: कप्तान इशान किशन और रिकी भुई के नाबाद शतकों की मदद से तीन बार के चैंपियन भारत ने अंडर-19 विश्वकप से पूर्व अभ्यास मैच में कनाडा को 372 रन से रौंद दिया। भारत ने कप्तान किशन (86 गेंद में 138 रन) और भुई (71 गेंद में 115 रन) के शतकों की बदौलत पांच विकेट पर 483 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अन्य बल्लेबाजों को 27 जनवरी से शुरू हो रहे अंडर 19 विश्व कप से पूर्व अभ्यास का मौका देने के लिए ये दोनों खिलाड़ी रिटायर हुए। इसके जवाब में कनाडा की टीम 31.1 ओवर में सिर्फ 113 रन पर ढेर हो गई। लेग स्पिनर महिपाल लिमरोर ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अन्य मैचों में 1998 के विजेता इंग्लैंड और दो बार के चैम्पियन पाकिस्तान ने भी अभ्यास मैचों में आसान जीत दर्ज की।

अफगानिस्तान और मेजबान बांग्लादेश भी जीत दर्ज करने में सफल रहे, जबकि श्रीलंका ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। इंग्लैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज सैम कुरैन ने आठ ओवर में 10 रन देकर पांच विकेट चटकाए, जिससे टीम ने नामीबिया को 155 रन से हराया। इंग्लैंड ने सलामी बल्लेबाजों डैन लारेंस (85) और मैक्स होल्डेन (81) के बीच पहले विकेट की 151 रन की साझेदारी की मदद से सता विकेट पर 307 रन बनाए और फिर नामीबिया को 152 रन पर समेट दिया। नामीबिया की ओर से लोहान लारेंस ने 44, जबकि चार्ल ब्रिट्स ने 57 रन बनाए। पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जीशान मलिक (83) और उमेर मसूद (59) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 291 रन बनाए और फिर नेपाल को नौ विकेट पर 181 रन पर रोककर 110 रन से आसान जीत दर्ज की। समीन गुल, शादाब खान और अरसाल शेख ने दो-दो विकेट चटकाए। श्रीलंका ने शम्मु अहसान की 66 रन की पारी की मदद से न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने कप्तान जोश फिनी के 54 रन की मदद से आठ विकेट पर 204 रन बनाए। श्रीलंका ने 36.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। बांग्लादेश ने नजमुल हुसैन (102) के शतक की मदद से जिंबाब्वे के खिलाफ नौ विकेट पर 284 रन बनाए। जिंबाब्वे की टीम हालांकि इसके जवाब में रेयान मरे (नाबाद 123) के नाबाद शतक के बावजूद सात विकेट पर 221 रन ही बना सकी और 63 रन से हार गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख