ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्ली: टीम इंडिया को वर्ल्ड कप से पहले बैक टू बैट टी-20 मैच खेलने हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के मद्देनजर ही इस बार का एशिया कप भी इसी फॉरमैट में खेला जाएगा। एशिया कप 24 फरवरी से 5 मार्च तक बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फिक्स्चर आ गया है। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच 27 फरवरी को टी-20 मैच खेला जाएगा। टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश के अलावा पांचवी टीम नेपाल, यूएई, हांगकांग या अफगानिस्तान में से कोई होगी। इन टीमों के बीच 19 से 22 फरवरी के बीच क्वालिफायर खेला जाएगा। एशिया कप का फाइनल मैच 5 मार्च को शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा।

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का धमाकेदार आगाज करने वाली धोनी ब्रिगेड अपने ही घर में हो रहे विश्व कप खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और रसेल अर्नोल्ड ने टीम टीम इंडिया को खिताब का सबसे बड़ा दावेदार बताया। श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड ने ट्वीट किया, 'भारत टी-20 वर्ल्ड कप का मजबूत दावेदार दिख रहा है।' इस पर गावस्कर ने उनकी बात का समर्थन करते हुए कहा, 'टीम इंडिया ने जैसा खेल दिखाया और रसेल अर्नोल्ड ने जिस अंदाज में बात की उससे लगता है कि वे खिताब के प्रबल दावेदार हैं।' गावस्कर ने कहा, 'टॉप ऑर्डर में विराट और रोहित बेहतरीन फॉर्म में है।

मेलबर्न: पद्म भूषण सानिया मिर्जा का टेनिस कोर्ट पर सुनहरा सफ़र जारी है। सानिया मिर्ज़ा और मार्टिना हिंगिस की वर्ल्ड नंबर 1 जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के महिला डबल्स के फाइनल में जगह बना ही है। इस जोड़ी ने सेमीफाइनल में जर्मनी की जुलिया जॉर्जेस और चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा की जोड़ी को सीधे सेटों में हरा दिया। सानिया-हिंगिस ने 13वीं रैंकिंग वाली विपक्षी जोड़ी को 6-1, 6-0 से हराकर अपना दबदबा कायम रखा। सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने विंबलडन और यूएस ओपन का खिताब जीता था। इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के ख़िताब से ये जोड़ी बस एक कदम दूर है। सानिया ने अब तक दो महिला डबल्स के अलावा तीन मिक्स्ड डबल्स के खिताब भी जीते हैं।

मेलबर्न: टूर्नामेंट में टॉप सीड सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में 12वीं वरीयता की एना गोर्नफील्ड और कोको वांडेवेघे की जोड़ी को हराया। सानिया-हिंगिस ने पहला सेट 23 मिनट में 6-2 से जीता। गोर्नफील्ड और वांडेवेघे ने वापसी करते हुए दूसरा सेट 6-4 से जीत लिया, लेकिन वर्ल्ड नंबर वन सानिया-हिंगिस ने 6-1 से सेट जीता और सेमीफाइनल में जगह बना ली। सानिया ने टूर्नामेंट में दिन का अपना दूसरा मैच भी खेला। मिक्स्ड डबल्स में सानिया ने इवान डोडिज के साथ खेलते हुए यारासोवा स्वेडनोवा और ऐहसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी को हरा दिया। सानिया और डोडिज ने करीब एक घंटे में 7-5, 6-2 से मैच जीता। मिक्सड डबल्स में मार्टिना हिंगिस और लिएंडर पेस की जोड़ी ने दूसरे दौर का मैच जीत लिया। दोनों ने स्लोएंस स्टीफेंस और जीन-जूलियन रॉजर को 6-1, 6-2 से हराया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख