ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

पेनांग(मलेशिया): भारत की पीवी सिंधु ने मलेशियन मास्टर्स के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने दक्षिण कोरिया की टॉप सीड खिलाड़ी सुंग जी ह्यून को 21-19, 12-21, 21-10 से हराया। 20 साल की सिंधु को मैच जीतने के लिए करीब एक घंटे का समय लगा। पहले गेम में सिंधु को जी ह्यून को रोकने में परेशानी हुई, लेकिन उन्होंने जल्दी वापसी करते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। चोट से वापसी के बाद सिंधु शानदार फ़ॉर्म में हैं और पिछले साल वह वर्ल्ड नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिन मारिन को हरा चुकी है। ऐसे में यहां खिताब जीतने की उनकी मजबूत दावेदारी है। वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 12 खिलाड़ी सिंधु 2013 में मलेशिया मास्टर्स का खिताब जीत चुकी हैं।

वहीं भारत के किदाम्बी श्रीकांत को हार का सामना रना पड़ा। श्रीकांत को मलेशिया के इसकंदर ज़ुल्करनैन जैनउद्दीन ने हराया। दूसरी वरियता के खिलाड़ी श्रीकांत ने शुरुआत अच्छी की लेकिन घरेलू खिलाड़ी ने वापसी करते हुए पहला गेम 25 मिनट में 27-25 से जीता। दूसरे गेम में श्रीकांत के खेल में कोई जान नहीं दिखा और वो 21-15 से दूसरा गेम हारकर मैच हार गए। फाइनल में मलेशियाई खिलाड़ी का सामना ली चोंग वेई से होगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख