ताज़ा खबरें
यूपीपीएससी के बाहर बढ़ रहा छात्रों का हुजूम, आंदोलन चौथे दिन जारी
उत्तर भारत में पड़ने लगा कोहरा, तीन-चार दिन में और गिरेगा तापमान
दिल्ली में पहली बार एक्यूआई 400 पार: छाई रही धुंध, हवा हुई दमघोंटू
झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 2019 से ज्यादा 65.27% मतदान
शरद पवार का नाम, फोटो और वीडियो का उपयोग बंद करें: सुप्रीम कोर्ट
मणिपुर में भड़की हिंसा से तनाव, सीआरपीएफ की 20 और कंपनियां भेजी

पेनांग (मलेशिया): विश्व चैंपियनशिप में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली भारत की पी वी सिंधु ने नये सत्र में शानदार शुरुआत करते हुए स्काटलैंड की क्रिस्टी गिलमर को सीधे गेम में हराकर मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड का खिताब जीता। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी इससे पहले गिलमर के खिलाफ 2013 के फ्रेंच ओपन में खेली थी जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था लेकिन आज (रविवार) उन्होंने दिखाया कि उन्हें आखिर महिला एकल में भारत की दमदार खिलाड़ी क्यों माना जाता है। सिंधु ने शुरू से दबदबा बनाये रखकर 32 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-9 से जीत दर्ज करके अपना पांचवां ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता।

पीवी सिंधु ने तीसरी बार जीता मकाऊ ओपन खिताब और पढ़ें पीवी सिंधु ने तीसरी बार जीता मकाऊ ओपन खिताब सिंधु का यह मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री गोल्ड में दूसरा खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2013 में भी यहां जीत दर्ज की थी। उन्होंने पिछले साल नवंबर में मकाउ ओपन ग्रां प्री गोल्ड में खिताबी हैट्रिक पूरी की थी। इस टूर्नामेंट से पहले प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में सिंधु का अजेय अभियान रहा था। वह गिलमर के खिलाफ शुरू से ही हावी हो गयी। उन्होंने कोर्ट को अच्छी तरह से कवर किया और गलतियां भी कम की। पहले गेम में सिंधु ने शुरू में ही 5-2 की बढ़त बनायी और इसके बाद अपनी शानदार रणनीति से बढ़त हासिल करना जारी रखा। उनके पास एक समय 12-6 की मजबूत बढ़त थी जो कुछ देर बाद 18-10 हो गयी। दूसरी तरफ स्काटिश शटलर ने लगातार चार अंक बनाये लेकिन वह किसी भी समय सिंधु को चुनौती नहीं दे पायी जिन्होंने बिना किसी खास प्रयास के पहला गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी सिंधु ने 5-2 की बढ़त से शुरुआत की लेकिन गिलमर जल्द ही बराबरी पर आ गयी। सिंधु ने इसके बाद बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया और वह पहले 9-5 और फिर 16-5 से आगे हो गयी। गिलमर ने इसके बाद कुछ प्रयास किये लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर पायी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख