ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

मुंबई: भारतीय क्रिकेट के लिए मंगलवार का दिन दोहरी सफलता वाला साबित हुआ। एक तरफ एडिलेड ओवल में हुए पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 में जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 37 रनों से मात दे दी, वहीं आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टीम फिर से शीर्ष पर पहुंच गई। इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मंगलवार को संपन्न हुए चौथे टेस्ट मैच के साथ ही चार मैचों की सीरीज हारने के कारण दक्षिण अफ्रीकी टीम शीर्ष स्थान गंवा बैठी और भारत को शीर्ष स्थान मिल गया। दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में हुए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 280 रनों से हरा दिया, लेकिन चार मैचों की सीरीज उसे 1-2 से गंवानी पड़ी। भारत अगस्त, 2011 के बाद पहली बार शीर्ष वरीय टेस्ट टीम बनी है।

मेलबर्न: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल में इस जोड़ी ने एना-लेना ग्रोएनफेल्ड और कोको वेंडवेग की जर्मन और अमेरिकी जोड़ी को मात दी। लगातार जीत के रथ पर सवार इस जोड़ी ने यह मुकाबला 6-2, 4-6, 6-1 से जीता। पहला सेट आसानी से जीतने के बाद सानिया-हिंगिस की जोड़ी को दूसरे सेट में मशक्कत करनी पड़ी। मैच तीसरे सेट तक पहुंचा जहां इस जोड़ी ने बड़ी ही आसानी से जर्मन-अमेरिकी जोड़ी को मात दे सेमीफाइनल में जगह बना ली।

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पदार्पण कर रहे हार्दिक पांड्या के प्रदर्शन से प्रभावित भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि यह युवा अगर लगातार अच्छा प्रदर्शन करता है तो टीम को जरूरी स्थिरता दे सकता है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जब भारतीय गेंदबाजों को निशाना बना रहे थे तब पांड्या ने अच्छे यॉर्कर फेंके और शुरुआत में जूझने के बाद 37 रन देकर दो विकेट चटकाए। शानदार थी गेंदबाजी- धोनी धोनी ने मैच के बाद कहा, 'हमने शानदार गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि पहला ओवर फेंकने के बाद उसने कहीं बेहतर गेंदबाजी की। वह अच्छे यॉर्कर फेंक रहा था, वह वाइड गेंद अच्छी तरह फेंक रहा था। कुल मिलाकर यह अच्छा प्रयास था और मुझे लगता है कि वे हमें स्थिरता दे सकते हैं जिसकी हमें जरूरत है।'

नई दिल्ली: एडिलेड टी-20 में सुरेश रैना ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंद पर 41 रन की पारी खेली। रैना ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने 1,000 रन पूरे कर लिए। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 1000 रन बनाने वाले वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। मैच शुरू होने से पहले रैना को एक हजार रन पूरे करने के लिए 17 रन की दरकार थी, जो उन्होंने 41 रन की पारी से पूरी कर ली। रैना ने 41 रन की पारी में 3 चौके और एक शानदार छक्का लगाया। अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में रैना के नाम अब 47 मैचों में 1024 रन हो गए हैं। रैना ने 133.85 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए ये रन बटोरे हैं। उनके खाते में एक शतक और 3 अर्द्धशतक हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख