ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्‍ली: दिल्ली पुलिस ने बृहस्पतिवार सुबह जंतर-मंतर पर सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती की। यहां प्रदर्शनकारी पहलवानों और पुलिस के कुछ कर्मियों के बीच हाथापाई हो गई थी, जिसके कारण कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में चोटें आई थीं।

आज जंतर-मंतर पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। जहां पहलवान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उस जगह के चारों ओर अवरोधक लगाए गए हैं और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। पहलवानों के किसानों और उनके नेताओं को प्रदर्शन स्थल पर बृहस्पतिवार सुबह इकट्ठा होने के आह्वान के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई है।

एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि पुलिस शहर की सीमाओं पर वाहनों की जांच कर रही है ताकि जंतर-मंतर पर भीड़ इकट्ठी नहीं हो। जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों और पुलिस के कुछ कर्मियों के बीच कथित तौर पर हाथापाई हो गई, जिससे कुछ प्रदर्शनकारियों के सिर में चोटें आईं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर मिड नाइट बवाल में पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प हुई। पहलवानों ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है।

मोहाली: आईपीएल के 46वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को छह विकेट से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 214 रन बनाए। मुंबई ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 216 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को उसके होमग्राउंड पर हराकर टूर्नामेंट में पांचवीं जीत हासिल की। मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार पारियों के बाद तिलक वर्मा और टिम डेविड ने शानदार अंदाज में मैच को फिनिश किया। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 214 रन बनाए। मुंबई ने 18.5 ओवर में चार विकेट पर 216 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया।

लखनऊ: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 125 रन बनाए। इसके बाद बारिश के चलते कोई मैच नहीं हो सका और अंपायरों को मैच रद्द करना पड़ा।

लखनऊ में बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया है। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है। बारिश की चलते यह मैच दोपहर 3.30 की बजाय 3.45 बजे शुरू हुआ। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर 125 रन बनाए। आयुष बदोनी ने अर्धशतक लगाया, लेकिन बारिश के कारण लखनऊ की पारी पूरी नहीं हो सकी। इसके बाद बारिश लगातार होती रही और अंत में अंपायरों को मैच रद्द करना पड़ा।

यह मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है। अब दोनों टीमों के पास 10 मैच के बाद 11 अंक हो गए हैं।

नई दिल्‍ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के चीफ बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन जारी है। भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन (आईएओ) की अध्यक्ष पीटी उषा ने हाल ही में बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ सड़कों पर पहलवानों के #में तू प्रोटेस्ट की कड़ी आलोचना की थी। पहलवानों ने पीटी उषा के इस बयान पर हैरानी जताई थी। अब बुधवार को पीटी उषा ने जंतर-मंतर पहुंच कर पहलवानों से मुलाकात की है।

जंतर-मंतर पर पूर्व ओलंपियन पीटी उषा ने धरने पर बैठे पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मालिक और बाकी पहलवानों से बातचीत की. इस दौरान बजरंग पूनिया ने बताया, "पीटी उषा ने बोला कि वे हमारे साथ खड़ी हैं और हमें न्याय दिलाएंगीं। वे पहले एक एथलीट हैं और फिर कुछ और। पीटी उषा ने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणियों का गलत अर्थ निकाला गया।" बजरंग पूनिया ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह के जेल जाने तक हम यहीं रहेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख