ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

मोहाली: आईपीएल 2023 के 38वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पंजाब किंग्स को 56 रन से हराया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 257 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस ने 40 गेंदों में 72 रन और काइल मेयर्स ने 24 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। बडोनी (43) और पूरन (45) ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर सिमट गई। अथर्व तायदे ने 36 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। इसके बाद कोई बल्लेबाज 40+ स्कोर नहीं बना सका। यश ठाकुर ने चार और नवीन उल हक ने तीन विकेट लिए।

इस जीत के साथ लखनऊ के आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ 10 अंक हो गए हैं। टीम अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब की यह आठवें मैच में चौथी हार रही। टीम चार जीत और आठ अंक के साथ छठे स्थान पर है।

लखनऊ को अगला मैच एक मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेलना है। वहीं, पंजाब को 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपक में खेलना है।

लखनऊ और पंजाब की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ: के एल राहुल, काइल मेयर्स, मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, नवीन उल हक़, रवि बिश्नोई, आवेश ख़ान, यश ठाकुर

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प: कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, डैनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्रा

पंजाब: शिखर धवन, अथर्व ताइडे, सिकंदर रज़ा, लियम लिविंगस्टन, सैम करन, जितेश शर्मा, शाहरुख़ ख़ान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प: प्रभसिमरन सिंह, मोहित राठी, ऋषि धवन, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत बराड़

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख