ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: कार्लोस अल्कारेज ने इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने पदार्पण मैच में जीत दर्ज करके विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। अल्कारेज ने अल्बर्ट रामोस विनोलास को 6-4, 6-1 से हराकर नोवाक जोकोविच की जगह शीर्ष स्थान हासिल किया। इससे उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि 28 मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में उन्हें पहली वरीयता मिलेगी।

बार्सिलोना और मैड्रिड में खिताब जीतकर इस टूर्नामेंट में पहुंचे अल्कारेज ने अपने विजय अभियान को 12 मैच तक पहुंचा दिया है। अल्कारेज का अगला मुकाबला जिरी लेहेका या हंगरी के क्वालिफायर फैबियन मरोजसन से होगा। इस सत्र में अल्कारेज का रिकॉर्ड 30-2 हो गया है जिसमें शीर्ष 50 से ज्यादा रैंकिंग के खिलाड़ियों के खिलाफ यह रिकॉर्ड 14-0 हो गया है।

नई दिल्ली: महिला बैडमिंटन खिलाड़ी त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने सुदीरमन कप में भारत को चीनी ताइपे के खिलाफ क्लीन स्वीप से बचा लिया। भारतीय टीम को चीनी ताइपे ने 4-1 से शिकस्त दी। भारत ग्रुप सी के मुकाबले में 0-4 पिछड़ रहा था और फिर त्रीसा व गायत्री की जोड़ी ने अंतिम महिला युगल मैच जीतकर स्कोर 1-4 कर दिया। विश्व की सातवें नंबर की जोड़ी त्रीसा-गायत्री ने पहला गेम गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए ली और टेंग की जोड़ी पर 15-21, 21-18, 21-13 से जीत दर्ज की।

इससे पहले, तनीषा क्रास्टो और के साई प्रतीक की जोड़ी, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, एचएस प्रणय, सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी अपने-अपने मुकाबलों में हार गई। तनीषा और प्रतीक को मिश्रित युगल में यांग पो और हू लिंग फैंग की जोड़ी से 21-18, 24-26, 6-21 से शिकस्त मिली।

जयपुर: पिछले साल फाइनल में पहुंचने वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम इस बार प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर पहुंच गई। उसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने 112 रनों से हरा दिया। इस हार के बाद राजस्थान की टीम छठे स्थान पर खिसक गई। उसके 13 मैच में छह जीत और सात हार के बाद 12 अंक हैं। राजस्थान का नेट रनरेट +0.140 है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 मई को अपने आखिरी लीग में बड़ी जीत हासिल करनी होगी। साथ ही अन्य टीमों के प्रदर्शन पर भी नजर रखनी होगी।

आरसीबी की बात करें तो इस जीत ने उसे प्लेऑफ की दौड़ में कायम रखा है। उसके 12 मैच में 12 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में पांचवे स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी का नेट रनरेट +0.166 है। उसे 18 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और 21 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलना है। अगर दोनों मैचों में आरसीबी की टीम जीत लेती है तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है।

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। पंजाब ने उसे 31 रन से हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। उसके 12 मैचों में आठ अंक हैं। वह अगर अपने बाकी बचे दोनों मैचों को जीत भी लेता है तो उसके 12 अंक ही होंगे। ऐसे में वह अगले दौर में नहीं पहुंच पाएगा। दूसरी ओर, पंजाब ने इस जीत के साथ ही अंक तालिका में छलांग लगाई है। उसके 12 अंक हो गए और वह छठे स्थान पर पहुंच गया है।

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब ने 20 ओवर में सात विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 136 रन ही बना सकी। दिल्ली के बल्लेबाजों ने इस मैच में शर्मनाक प्रदर्शन किया। खराब बल्लेबाजी के कारण ही टीम को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली के लिए सिर्फ डेविड वॉर्नर ही टिक सके। उन्होंने 27 गेंद पर 200 की स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए। वॉर्नर ने 10 चौके लगाए। उनके बल्ले से एक छक्का भी निकला, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख