ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
संविधान की प्रस्तावना में भी संशोधन कर सकती है संसदः सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मैदानी अंपायरों द्वारा दिए जाने वाले विवादास्पद ‘सॉफ्ट सिग्नल‘ नियम को खत्म करने का फैसला किया है, जिसकी विशेषज्ञ अक्सर आलोचना किया करते थे क्योंकि फैसला तीसरे अंपायर के पास जाने पर यह टीवी अंपायर के लिए भ्रम की स्थिति पैदा करता था। ‘सॉफ्ट सिग्नल‘ का उपयोग जमीन से कुछ इंच ऊपर लिए गए कैच की वैधता को निर्धारित करने के लिए किया जाता रहा है क्योंकि इस तरह के कैच का सही अनुमान खुली आंखों से नहीं लगाया जा सकता।

अभी तक मैदानी अंपायर अपने अनुमान के आधार पर ‘आउट‘ या ‘नॉट आउट‘ का संकेत देते थे जिसे ‘सॉफ्ट सिग्नल‘ कहा जाता है। अधिकतर मामलों में टीवी फुटेज से कैच का सही अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता था और ऐसे में तीसरा अंपायर ‘सॉफ्ट सिग्नल‘ के आधार पर अपना फैसला देता है। सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली पुरुष क्रिकेट समिति और महिला क्रिकेट समिति की सिफारिशों को मंजूरी मिलने के बाद आईसीसी ने खेल की परिस्थितियों में बदलाव की घोषणा की।

अहमदाबाद: आईपीएल 2023 में सोमवार को गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 34 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुजरात के पास 13 मैच के बाद 18 अंक हैं। यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर है। वहीं, हार के साथ हैदराबाद के लिए प्लेऑफ के दरवाजे बंद हो गए हैं। इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 188 रन बनाए थे। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम नौ विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी और मैच हार गई।

गुजरात के लिए बल्ले के साथ शुभमन गिल ने 101 रन बनाए। वहीं, साई सुदर्शन ने 47 रन की पारी खेली। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार ने पांच विकेट लिए। मार्को यानसेन, फजलहक फारुकी और टी नटराजन को एक-एक विकेट मिला। हैदराबाद के लिए क्लासेन ने 64 और भुवनेश्वर कुमार ने 27 रन बनाए। वहीं, गुजरात के लिए शमी और मोहित शर्मा ने चार-चार विकेट लिए।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर गुजरात को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।

चेन्नई: कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हरा दिया है। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 144 रन बनाए थे। इसके जवाब में कोलकाता ने चार विकेट खोकर 18.3 ओवर में 147 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

एक धीमी विकेट पर हमेशा की तरह ऋतुराज गायकवाड़ और डेवन कॉनवे ने अच्‍छी शुरुआत की। पहले विकेट के लिए 31 रन जोड़े। कॉनवे ने इस मैदान पर 30 रन बनाए, लेकिन वह अपनी पारी को एक्‍सीलेट नहीं कर सके। गायकवाड़ ने 17 रन का योगदान दिया।

चेन्नई के लिए स्‍टार तो शिवम दुबे रहे, जिन्‍होंने 34 गेंद में 48 रन बना लिए। गेंदबाजी की बात करकें तो चक्रवर्ती तो कामयाब रहे, लेकिन केकेआर के लिए अच्‍छी बात यह रही कि गेंद के साथ कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने दो-दो विकेट लिए। । वहीं, कोलकाता के लिए कप्तान नीतीश राणा ने 57 और रिंकू सिंह ने 54 रन बनाए। चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन विकेट झटके।

नई दिल्ली: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की ओर से भारतीय कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारियों को अमान्य करार दिए जाने को धरने पर बैठे पहलवानों ने अपनी पहली जीत करार दिया है। कुश्ती संघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाने के बाद धरने पर बैठे बजरंग, विनेश और साक्षी मलिक ने रविवार को यह एक बार फिर साफ कर दिया है कि भले ही कुश्ती संघ के पदाधिकारी अमान्य घोषित कर दिए गए हैं, लेकिन वे अपनी लड़ाई न्याय नहीं मिलने तक जारी रखेंगे। उनकी अंतिम मांग बृजभूषण की गिरफ्तारी है।

आईओए ने शुक्रवार को न सिर्फ कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारियों के काम करने पर रोक लगा दी थी बल्कि संघ के एकाउंट्स, एंट्री भेजने के लॉगिन भी मांग लिए थे। हालांकि पहलवानों ने रविवार को कहा कि कुश्ती संघ को भंग किया गया है, लेकिन खेल मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि कुश्ती संघ को भंग नहीं किया गया है बल्कि आईओए ने उसके सभी पदाधिकारियों के कार्य पर रोक लगाई गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख