जकार्ता: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और एचएस प्रणय ने मंगलवार को यहां इंडोनेशिया ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 1000 चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. पिछली दो चैंपियनशिप के पहले दौर में बाहर हुई दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग को 38 मिनट में 21-19, 21-15 से हराया। सिंधु की ग्रेगोरी के खिलाफ पिछले तीन मैचों में यह पहली जीत है।
उसे इसी साल मैड मास्टर्स और मलेशिया मास्टर्स में इंडोनेशिया की इस खिलाड़ी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। विश्व रैंकिंग में 13वां स्थान पहले गेम में ग्रिगोरिया ने सिंधु के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और 9-7 से आगे चल रही थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने उसकी लंबाई का फायदा उठाते हुए अच्छे अंक बनाए और ग्रिगोरिया की तीन सीधी गलतियों ने ब्रेक तक 11-10 की बढ़त बना ली। दूसरे गेम में सिंधु बेहतर लय में दिखीं। ग्रिगोरिया ने भी काफी गलतियां की, जिसका फायदा उठाकर सिंधु गेम और मैच जीतने में सफल रहीं।
सिंधु की ग्रिगोरिया के खिलाफ 10 मैचों में यह आठवीं जीत है, जबकि उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा है। सिंधु की आगे की राह आसान नहीं होगी क्योंकि वह अगले दौर में तीसरी वरीयता प्राप्त ताई जू यंग से भिड़ेंगी।
फॉर्म में चल रहे एचएस प्रणय भी जापान के केंटा निशिमोटो को सीधे गेमों में 50 मिनट में 21-16, 21-14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश करने में सफल रहे। पिछले महीने मलेशिया मास्टर्स सुपर 300 का खिताब जीतने वाले सातवीं वरीयता प्राप्त प्रणय अगले दौर में हांगकांग के एनजी का लॉन्ग एंगस से भिड़ेंगे। भारत की तिस्सा जली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी, हालांकि पहले दौर में जापान की रिंगा इवानगा और केई नाकानिशी से हारकर चैंपियनशिप से बाहर हो गई। भारत की राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता जोड़ी को एक घंटे 12 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 22-20, 12-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।