ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: इंग्लैंड न्यूजीलैंड के खिलाफ चार टी20 मैचों की मेजबानी कर रहा है। पहला मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला गया। इंग्लैंड की नजर इस साल के अंत में होने वाले विश्व कप पर है। जोस बटलर की कीवी खिलाड़ियों के खिलाफ यह कड़ी परीक्षा है। पहले मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट गंवाकर 139 रन बनाए। टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए और बाकी कोई बल्लेबाज खास कमाल नहीं कर सका।

इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में ल्यूक वुड और ब्रायडन कारसे 3-3 विकेट चटकाए। बाकी गेंदबाज आदिल रशीद, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट अपना नाम किया। 139 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत कुछ खास नहीं रही और टीम ने पारी की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो का विकेट गंवा दिया। इसके बाद विल जैक्स और डेविड मालन ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 38 गेंदो में 57 रन जोड़े।

मुल्तान: एशिया कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान ने नेपाल को 238 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है। इस मैच में पाकिस्तान ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 342/6 रन बनाकर पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। जिसका पीछा करते हुए नेपाल की टीम 23.4 में 104 रनों पर ही सिमट गई। नेपाल की तरफ़ से सबसे ज़्यादा 28 रन सोमपाल कामी ने बनाए। 26 रनों का योगदान आरिफ शेख ने दिया। वहीं गुलशन झा ने भी 13 रन बनाए।

पाकिस्तान की ख़तरनाक गेंदबाज़ी के आगे इन तीन बल्लेबाज़ों के अलावा बाकी के बैटर्स दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए। उम्मीद के अनुरूप शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर में नेपाल को 2 झटके दिए। इसके बाद उन्हें विकेट नहीं मिले। इनके अलावा शादाब ख़ान ने 4 विकेट चटकाए। हारिस रऊफ और मोहम्मद नवाज़ को 2-2 विकेट मिले। वहीं नसीम शाह के खाते में 1 विकेट आया।

इससे पहले पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आज़म ने 151 और इफ्तिख़ार अहमद ने 109 रनों की शानदार शतकीय पारियां खेलीं।

बुडापेस्ट: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है। वह विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं। हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में नीरज ने जेवलिन थ्रो इवेंट में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। फाइनल में कुल छह अटेम्प्ट यानी राउंड होते हैं और नीरज ने दूसरे राउंड में ही 88.17 मीटर का थ्रो कर दिया था। इसके बाद से ही वह अंक तालिका में लीड बनाए हुए थे और अंत तक यह लीड कायम रहा।

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पहला स्वर्ण पदक

ओलंपिक, एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और डायमंड लीग में चैंपियन बनने वाला यह खिलाड़ी इस टूर्नामेंट से पहले सिर्फ विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ही स्वर्ण नहीं जीत पाया था, लेकिन अब उनकी झोली में इसका स्वर्ण पदक भी है। नीरज के छह अटेम्प्ट फाउल, 88.17 मीटर, 86.32 मीटर, 84.64 मीटर, 87.73 मीटर और 83.98 मीटर के रहे।

बुडापेस्ट: भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर दूर भाला फेंका और फाइनल में जगह बना ली। नीरज के साथ डीपी मनु और किशोर जेना भी फाइनल में पहुंच गए हैं। नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 85 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंकने के साथ ही पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है। पेरिस ओलंपिक में जगह बनाने के लिए कम से कम 85.50 मीटर की दूरी हासिल करना जरूरी है और नीरज ने अपने पहले ही प्रयास में 88.77 मीटर की दूरी हासिल की।

भारत जीत सकता है तीनों पदक

नीरज के अलावा डीपी मनु और किशोर जीना ने भी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। तीन प्रयास में मनु का सबसे बेहतर स्कोर 81.31 मीटर रहा, जो उन्होंने दूसरे प्रयास में हासिल किया। पहले प्रयास में उन्होंने 78.10 और तीसरे प्रयास में 72.40 की दूरी हासिल की। पहले छठे स्थान पर रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख