ताज़ा खबरें

नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का चौथा दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा। शुरुआत में भारतीय महिला लॅान बॅाल टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर पदक पक्का कर लिया। जूडो में सुशीला ने सिल्वर जीता। बॅाक्सिंग में भी भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा। बैडमिंटन और टेबल टेनिस की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। भारत की निगाहें अब और कई स्वर्ण पदक जीतने के लिए बेताब है। बता दें कि अब तक 3 गोल्ड भारत की झोली में आ चुके हैं।

वेटलिफ्टिंग में महिलाओं के 71 किलोग्राम भारवर्ग में भारत की हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीता। स्नैच राउंड में उन्होंने 90 किलो का पहला प्रयास किया, लेकिन विफल रहीं। वहीं, दूसरे प्रयास में हरजिंदर कौर ने 90 किलो का वजन उठा लिया। इसके बाद उन्होंने अगली लिफ्ट में 93 किलोग्राम उठाया। स्नैच में हरिंदर का फाइनल स्कोर 93 किलोग्राम उठाया। क्लीन एंड जर्क मुकाबले के दूसरे प्रयास में उन्होंने 116 किलोग्राम उठाया। तीसरा प्रयास में उन्होंने 119 किलोग्राम उठाया। कुल वजन 212 रहा।

बॅाक्सिंग- आशीष कुमार क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

पुरुषों के 80 किलोग्राम इवेंट राउंड आफ 16 में आशीष कुमार चौधरी का सामना नियू के ट्रेविस से था। आशिष कुमार ने 5-0 से यह मुकाबला जीत लिया और अब वह क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए हैं।

भारत ने नाइजेरिया को टेबल-टेनिस मुकाबले में हराया

भारत ने टेबल टेनिस मुकाबले में नाइजेरिया को हरा दिया। भारत ने नाइजेरिया को 3-0 से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने एक और मेडल पक्का कर लिया। जी साथियान ने टाई के तीसरे मैच में नाइजीरियाई खिलाड़ी को 3-1 से हरा दिया। पुरुष डबल्स में हरमीत देसाई और साथियान की जोड़ी ने 11-6, 11-7, 11-7 से नाइजेरिया की जोड़ी को हराया। अगला मुकाबला अचंत कमल का नाइजेरिया के कादरी अरुणा से है। शरनाथ कमल ने नाइजेरिया के कादरी अरुणा को दूसरे मैच के चौथे गेम में 15-13 से हराया। शरनाथ ने जीत के साथ पहले गेम की शुरुआत की। हालांकि दूसरे गेम में नाइजेरिया के खिलाड़ी ने वापसी की। स्कोर- 11-9, 9-11, 11-8, 15-13। अचंत शरत कमल ने अरुणा के खिलाफ यह मैच 3-0 अपने नाम किया। उन्होंने यह मुकाबला 11-9, 7-11, 15-3 से जीता। टीम इंडिया को 2-0 की लीड।

भारत पुरुष टेबल टेनिस टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए नाइजेरिया से खेल रही है। भारतीय बैडमिंटन टीम के बाद अब पुरुष टेबल टेनिस टीम भी फाइनल में जगह बनाने के लिए तैयार है। भारतीय पैडलर साथियान ने दूसरे गेम में हार के बाद तीसरे गेम में वापसी करते हुए 2-1 की बढ़त बना ली।

बैडमिंटन- भारत ने सिंगापुर को टीम मिक्स्ड इवेंट में हराया

बैडमिंटन टीम मिक्स्ड इवेंट मुकाबले में भारत ने सिंगापुर को 3-0 से हराया। इस मैच में भारतीय टीम ने कभी सिंगापुर टीम को वापसी करने का मौका नहीं दिया। इस तरह से भारत ने बैडमिंटन में एक पदक पक्का कर लिया है। बैडमिंटन में भारत ने रजत पदक पक्का कर लिया। भारतीय टीम का मुकाबला फाइनल मैच में मलेशिया से होने वाला है। भारतीय टीम मलेशिया को मात देकर गोल्ड मेडल जीतना चाहेगी।

मिक्स्ड टीम इवेंट के सेमीफाइनल के पुरुष एकल मैच में लक्ष्य सेन और लोह कीन यू का मैच जारी है। लक्ष्य सेन ने पहला सेट 21-18 और 21-15 से जीता। भारत ने इस जीत के बाद फाइनल में जगह बना ली है।

वुमन सिंगल्स मुकाबले में पीवी सिंधु ने पहले सेट को 21-11 और 20-12 से जीतकर गेम जीत चुकी हैं। पीवी सिंधु का मुकाबला सिंगापुर की यो जिया मिन से हुआ।

मेन्स डबल्स गेम में भारत के सतविकसाईराज रणकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने सिंगापुर के खिलाड़ी यूंग-काई-टेरी और एंडी-जूंग-लिआंग को पहले सेट में 21-11 और दूसरे सेट में 21-12 से हराया।

जूडो-विजय यादव ने जीता कांस्य पदक

पुरुषों के 60 किलोग्राम वर्गभार में विजय यादव ने साइप्रस के पेट्रोस क्रिस्टोडौलू को हराकर कांस्य पदक जीता। 2022 कॅामनवेल्थ मुकाबले में भारत को दो मेडल मिले हैं। अब भारत के कुल 8 पदक हो गए हैं।

महिलाओं के 57 किलोग्राम वर्गभार में सुचिका तारियाल को मॅारीशस की क्रिस्टियन लेजेंटिल ने हराया। इसी के साथ सुचिका तारियाल कांस्य पदक से चूंक गई।

हाकी- भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला 4-4 से ड्रा

भारत बनाम इंग्लैंड का हाकी मुकाबला 4-4 से ड्रा रहा। भारत की ओर से 3-0 की बढ़त बनाने के बावजूद इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त वारसी की। इंग्लैंड टीम ने 15 मिनट के अंतराल 3 गोल दागे। पहले क्वार्टर की शुरुआत में ही ललित उपाध्याय ने गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। पहले क्वार्टर के आखिरी में भारत की तरफ से मनदीप ने दूसरा गोल दागकर भारत को 2-0 की शानदार बढ़त दिला दी। पहले क्वार्टर का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी 2-0 की बढ़त कायम रखी। दूसरे क्वार्टर में एक बार फिर से मनदीप सिंह ने भारत के लिए तीसरा गोल किया और टीम की बढ़त 3-0 हो गई। दूसरे क्वार्टर का खेल खत्म होने तक भारत ने 3-0 की बढ़त कायम रखी और इंग्लैंड गोल के प्रयासरत रहा। तीसरे क्वार्टर के अंत तक भारतीय टीम 3-1 से आगे रही।

तीसरे क्वार्टर में इंग्लैंड की तरफ से एक गोल किया गया, लेकिन भारत फिर भी 3-1 से आगे रहा। चौथे क्वार्टर की शुरुआत में भारत की तरफ से टीम के ड्रैग-फ्लिकर हरमनप्रीत ने गोल करके टीम को 4-1 की बढ़त दिला दी। इस गोल के ठीक एक मिनट के अंदर ही इंग्लैंड की तरफ से दूसरा गोल दाग दिया गया और स्कोर 4-2 हो गया। क्वार्टर चार में इंग्लैंड की तरफ से दमदार खेल देखने को मिला और टीम ने तीसरा गोल दागकर स्कोर 4-3 कर दिया। चौथे क्वार्टर के अंत में दोनों टीमों का स्कोर 4-4 रहा।

जूडो- सुशीला देवी को सिल्वर से करना पड़ा संतोष

महिलाओं के 48 किलोग्राम भारवर्ग में सुशीला देवी को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दक्षिण अफ्रीका की खिलाड़ी ने आखिरी सेकेंड में 1 अंक लेने में कामयाब हुई और सुशीला देवी 0-1 से मुकाबला हार गईं। गौरतलब है कि सुशीला ने सिल्वर हासिल करके जूडो में भारत को पहला पदक दिलाया।

भारत के स्टार तैराक साजन प्रकाश का कामनवेल्थ गेम्स में अभियान खत्म

साजन प्रकाश का सफर समाप्त भारत के स्टार तैराक साजन प्रकाश का कामनवेल्थ गेम्स में अभियान खत्म हो गया। वह सोमवार को यहां पुरुष 100 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे। अनुभवी साजन 54.36 सेकेंड के समय के साथ अपनी हीट में सातवें और कुल 19वें स्थान पर रहे। इससे पहले वह 50 मीटर और 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में भी जगह बनाने में विफल रहे थे।

सौरव घोषाल क्वार्टरफाइनल में

भारतीय खिलाड़ी सौरव घोषाल ने स्कॉटलैंड के ग्रेग लोब्बन को 3-1 से हराकर पुरुष एकल स्क्वैश का मुकाबला जीत लिया है। सौरव ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। पहले गेम में सौरव ने 11-5 से स्काटलैंड खिलाड़ी को हरा दिया। हालांकि दूसरे गेम में स्कॅाटलैंड के खिलाड़ी ग्रेग लोब्बन ने वापसी की और 11-8 से जीत लिया। तीसरा गेम में सौरव ने फिर वापसी की ओर गेम को 11-7 से जीत लिया। वहीं, चौथे गेम में सौरव ने स्कॅाटलैंड के खिलाड़ी को एकतरफा तरीके से 11-3 से गेम हरा दिया।

साइकिलिंग- रोनाल्डो लैटनजम 12वें स्थान पर रहे

पुरुषों के 1000 मीटर टाइम ट्रायल के फाइनल में रोनाल्डो लैटनजम 12वें स्थान पर रहे। उन्होंने 1:02.500 का समय लिया। इस प्रतियोगिता में 20 साइकिल चालकों ने हिस्सा लिया था। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू ग्लेटजर ने 59.505 समय में रेस समाप्त करते हुए स्वर्ण पदक जीता, जबकि उनके हमवतन थॉमस कोर्निश दूसरे स्थान पर (1: 036) रहे। त्रिनिदाद और टोबैगो के निकोलस पॉल तीसरे (1:00.089) तीसरे स्थान पर रहे।

स्क्वैश- जोशना चिनप्पा को मिली क्वार्टरफाइल में हार

महिला एकल के स्क्वैश क्वार्टरफाइनल मुकाबले में भारत की जोशना चिनप्पा को केनेडा के होली नॉटन से हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जोशना चिनप्पा शुरुआती गेम में 11-9 से हार गईं। वह शुरू में आगे चल रही थी लेकिन कनाडा की होली नॉटन ने शानदार वापसी की और स्कोर को 6-6 से बराबर कर लिया। दूसरे गेम में भी चिनप्पा को 11-5 से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि गेम-3 में जोशाना ने बेहतर प्रदर्शन किया और शुरुआत में हल्की बढ़त भी बनाए रखी, लेकिन तीसरे गेम में चिनप्पा ने कुछ गेम पॉइंट गंवाए और नॉटन ने अंततः इस गेम को 15-13 से जीत लिया।

जिमनास्टिक- प्रणति नायक 5वें स्थान पर रहीं

महिलाओं के कलात्मक जिमनास्टिक मुकाबले में भारत की खिलाड़ी प्रणति नायक महिला वॉल्ट फाइनल में पांचवें स्थान पर रहीं। ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया गॉडविन ने स्वर्ण पदक जीता जबकि कनाडा की लॉरी डेनोमी ने रजत पदक जीता। स्कॉटलैंड के शैनन आर्चर ने कांस्य पदक जीता है। बंगाल की इस खिलाड़ी ने वाल्ट के अपने पहले प्रयास में 13.633 और दूसरे में 11.766 का स्कोर किया। उनका औसत स्कोर 12.699 का रहा।

आज के दिन की हाइलाइट

भारतीय महिला लॅान बॅाल टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर पक्का किया पदक
बाॅक्सर अमित पंघल क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
भारत की सुनयना सारा महिला स्क्वैश मुकाबले के सेमीफाइनल में
बॅाक्सर मोहम्मद हुसमुद्दीन क्वार्टरफाइनल में
जूडो में सुशीला ने जीता सिल्वर
जूडो में विजय कुमार यादव ने जीता मेडल
बैडमिंटन में भारत ने सिंगापुर को टीम मिक्स्ड इवेंट में हराया
हरजिंदर कौर ने जीता कांस्य पदक
टेबल टेनिस: फाइनल में भारत
वेटलिफ्टिंग - हरजिंदर कौर ने जीता कांस्य पदक

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख