बर्मिंघमः बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन भारतीय वेटलिफ्टर लालरिनुंगा जेरेमी ने पुरुषों के 67 किग्रा वर्ग में रिकॉर्ड वजन उठाते हुए गोल्ड मडेल पर कब्जा किया। स्नेच में जेरेमी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 140किग्रा वजन उठाया, वहीं क्लीन एंड जर्क में वह 160किग्रा वजन के साथ कुल 300किग्रा वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी कैटेगिरी में नया रिकॉर्ड स्थापित किया। भारत का यह वेटलिफ्टिंग में दूसरा गोल्ड तो कुल 5वां मेडल है। लालरिनुंगा जेरेमी से पहले संकेत सरगर (रजत), गुरुराज पुजारी (कांस्य), मीराबाई चानू (गोल्ड) और बिंद्यारानी देवी (रजत) ने भारत की झोली में मेडल डाले थे।
बात जेरेमी के मुकाबले की करें तो स्नेच में उन्होंने अपने पहले प्रसाय में 136किग्रा वजन उठाया, वहीं दूसरे प्रयास में उन्होंने 140किग्रा वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में 67किग्रा वर्ग में नया रिकॉर्ड स्थापित किया। तीसरे प्रयास में उन्होंने 143किग्रा वजन उठाने की कोशिश की मगर वह असफल रहे। स्नेच में वह दूसरे नंबर पर चल रहे नाइजीरिया के खिलाड़ी से 10kg आगे थे।
क्लीन एंड जर्क में जेरेमी ने अपने पहले प्रयास में 154ंkg वजन उठाया और इस दौरान वह चोटिल भी हो गए थे। अपने पहले ही प्रयास में उन्होंने कुल 294kg वजन उठाकर कॉमनवेल्थ गेम्स में नया रिकॉर्ड बनाया। अपने दूसरे प्रयास में इस भारतीय वेट लिफ्टर ने चोटिल होने के बावजूद 160kg वजन उठाकर सबको हैरान कर दिया। दूसरे प्रयास के बाद जेरेमी घुटनों पर बैठ गए थे, मगर उनके चहरे पर वजन उठाने की खुशी साफ दिख रही थी। दूसरे प्रयास के बाद उनका कुल वजन 300kg हुआ।
चोटिल होने के बावजूद जेरेमी ने तीसरे प्रयास में रिस्क लेते हुए 165kg वजन उठाने का प्रयास किया, मगर वह इसमें असफल रहे। पहले उनके पैर में चोट लगी थी, मगर तीसरे प्रयास के बाद उनके बाएं हाथ में भी झटका लगा।