ताज़ा खबरें
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: आम लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। सोमवार और मंगलवार को जहां देशभर के ट्रक मालिकों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है वहीं शुक्रवार यानी 13 अक्टूबर को देशभर के 54000 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। ये लोग अपनी कई मांगों को लेकर एक दिन के हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।

आपको बता दें लंबे असरे से पेट्रोल पंप यूनियनों की मांग है कि उनका मार्जिन बढ़ाया जाए और इसमें हर 6 महीने में बदलाव किया जाए। निवेश पर बेहतर रिटर्न के लिए सरल नियम व शर्तें तैयार की जाएं। कर्मचारियों की कमी के मसले का हल निकाला जाए। इसके अलावा परिवहन और एथेनॉल ब्‍लेंडिंग से जुड़े मुद्दों का समाधान भी हो।

अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने आज (मंगलवार) जनता को राहत देते हुए राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वैट की कटौती करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री विजय रुपानी ने वैट में 4 फिसदी की कटौती का ऐलान करते हुए कहा कि इससे पेट्रोल की कीमतें 2.93 रुपए/लीटर और डीजल 2.73 रुपए/लीटर कम हो जाएंगी। गुजरात ऐसा करने वाला पहला राज्य है।

केंद्र सरकार की अपील के बाद कमी

यहां रुपानी ने कहा, केंद्र सरकार के निर्देशों के बाद गुजरात सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 4फीसदी वैट कम करने का निर्णय किया है। नयी कीमत आज रात मध्यरात्रि से प्रभावी होंगी।

उन्होंने कहा कि इसके बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत 2.93 रुपये टकर 66.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 2.72 रुपये कम होकर 60.77 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी। इससे राज्य के खजाने को 2,316 करोड़ रुपये वार्षिक नुकसान होगा।

नई दिल्ली: साल 2017 में अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार जीतने वाले रिचर्ड थेलर ने पिछले वर्ष भारत में हुई नोटबंदी का समर्थन किया था। रिचर्ड ने लेकिन कुछ ही मिनटों बाद इस बात पर भी निराशा जाहिर की थी सरकार ने 500 और 1,000 रुपए का नोट बंद करके 2,000 रुपए का नोट जारी कर दिया।

सोमवार को जब अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार का ऐलान हुआ तो कुछ ही देर बाद उनकी ट्वीट का स्क्रीन शॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा और देखते ही देखते वह वायरल हो गया। रिचर्ड थेलर ने पिछले वर्ष नवंबर में ट्वीट कर नोटबंदी का समर्थन किया।

इसके बाद कई लोगों ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इन प्रतिक्रियाओं में ही उन्हें 2,000 रुपए का नोट जारी होने की जानकारी भी मिली। इस पर उन्होंने लिखा था,‘वाकई? निराशाजनक।'

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में अर्थशास्त्र और व्यावहारिक विज्ञान के प्रोफेसर थेलर ने नोटबंदी के बारे में टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह इस नीति के पुराने समर्थक हैं। उन्होंने आठ नवंबर 2016 को नोटबंदी से जुड़ी खबर का लिंक ट्वीट करते हुए लिखा, 'यह एक ऐसी नीति है जिसका मैं पुराना समर्थक हूं।

नई दिल्ली: रिज़र्व बैंक ने बढ़ती महंगाई और रुपये में दबाव के चलते सतर्क रुख अपनाने की बात कही है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि संभव है कि इस वित्तीय वर्ष ब्याज दरों में कोई कटौती न की जाए और इसे मौजूदा स्तर पर बरकरार रखा जाए। रिज़र्व बैंक ने कहा है कि आरबीआई फिलहाल 'वेट एंड सी' की स्थिति में रहेगा।

बीएमआई रिसर्च के मुताबिक आने वाले दिनों में उपभोक्ता महंगाई दर बढ़ने के आसार है जिससे खाद्य पदार्थों और हाउसिंग कीमतों में तेज़ी आना संभव है।

क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ग्रुप कंपनी की बीएमआई रिसर्च की रिपोर्ट में कहा गया है, 'भारतीय रिज़र्व बैंक ने 4 अक्टूबर की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में अपने बेंचमार्क रेपो रेट को 6.00 प्रतिशत पर स्थिर रखा है और उम्मीद है कि इस वित्तीय वर्ष में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख