नई दिल्ली: आम लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। सोमवार और मंगलवार को जहां देशभर के ट्रक मालिकों ने हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है वहीं शुक्रवार यानी 13 अक्टूबर को देशभर के 54000 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। ये लोग अपनी कई मांगों को लेकर एक दिन के हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है।
आपको बता दें लंबे असरे से पेट्रोल पंप यूनियनों की मांग है कि उनका मार्जिन बढ़ाया जाए और इसमें हर 6 महीने में बदलाव किया जाए। निवेश पर बेहतर रिटर्न के लिए सरल नियम व शर्तें तैयार की जाएं। कर्मचारियों की कमी के मसले का हल निकाला जाए। इसके अलावा परिवहन और एथेनॉल ब्लेंडिंग से जुड़े मुद्दों का समाधान भी हो।