ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रही गिरावट के बीच खुदरा जेवराती मांग निकलने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपये की तेजी के साथ 30,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

वहीं, औद्योगिक ग्राहकी की सुस्ती से चाँदी 250 रुपये फिसलकर 40,450 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। वैश्विक स्तर पर सोना हाजिर 1.55 डॉलर लुढ़ककर 1,277.15 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.7 डॉलर टूटकर 1,278.30 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर में हालांकि 0.02 डॉलर की तेजी रही और यह 16.94 डॉलर प्रति औंस पर बिकी।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही गिरावट से पीली धातु को बल मिला। लेकिन, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नये अध्यक्ष के चयन से जुड़े संशय के कारण निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं जिससे इस पर दबाव हावी है।

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दो बैंकों पर नियमों के उल्‍लंघन के आरोप में 8 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। आईडीएफसी बैंक पर दो करोड़ रुपए का और यस बैंक पर 6 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा है। बैंकों पर यह जुर्माना सोमवार को लगाया गया है।

रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक की वित्तीय हालत के बारे में उसकी 31 दिसंबर 2016 तक की स्थिति रिपोर्ट से पता चला। बैंकों ने ऋण और अग्रिम की मंजूरी तथा नवीनीकरण को लेकर कुछ निश्चित दिशानिर्देशों को पूरा नहीं किया है।

रिजर्व बैंक ने आईडीएफसी पर यह जुर्माना रेगुलेटरी कंप्‍लायंस में कमी के चलते लगाया है। आरबीआई ने कहा है कि बैंक ने कई नियमों का उल्‍लघंन का दोषी पाया गया है। इसके बाद उसे सफाई का मौका दिया गया, लेकिन वह सफाई नहीं दे सके। इसके बाद 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

नई दिल्ली: डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए देश का अग्रणी बैंक एसबीआई अपने ग्राहकों के लिए नई सौगातें लेकर आ रहा है। इस बार बैंक ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए आईएमपीएस चार्जेस में कटौती कर दी है। यह कटौती 80 प्रतिशत तक की गई है जिसके बाद आईएमपीएस से ट्रांजेक्शन करने पर कम पैसे देने होंगे। नई दरें 15 अक्टूबर से लागू हो चुकी है।

अब कितना लगेगा शुल्क नेट बैंकिंग के दौरान

आईएमपीएस सर्विस के तहत एक हजार रुपये तक का फंड ट्रांस्फर करने में किसी तरह का कोई भी शुल्क नहीं लगाया जाएगा।

वहीं, 1001 से 10 हजार रुपये तक के फंड ट्रांस्फर करने में अब महज एक रुपये ही शुल्क चुकाना होगा। 10 हजार एक से एक लाख रुपये तक के फंड का ट्रांस्फर करने पर केवल दो रुपये का शुल्क लगेगा और एक लाख एक रुपये से दो लाख रुपये तक के ट्रान्सफर करने पर मात्र 3 रुपये शुल्क लगाया जाएगा।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 110 रुपये बढ़ाकर 1,735 रुपए प्रति क्विंटल किया। साथ ही चना और मसूर के एमएसपी में भी 200 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी की गई है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक इन फसलों का उत्पादन बढ़ाने और कीमतों पर नियंत्रण रखने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति ने 2017-18 के लिए पूरी रबी की फसल के लिए एमएसपी की मंजूरी दी। एमएसपी वह मूल्य होता है जिस पर सरकार किसानों से खाद्यान्न की खरीद करती है।

मंत्रिमंडल ने गेहूं का एमएसपी 110 रुपये बढ़ाकर 1,735 रपये प्रति क्विंटल किया है। पिछले साल यह 1,625 रुपए प्रति क्विंटल था। चना और मसूर की खेती को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इनके एमएसपी में प्रत्येक में 200 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है और नई कीमत क्रमश: 4,200 और 4,150 रुपये प्रति क्विंटल होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख