नई दिल्ली: सरकार द्वारा दो लाख रुपये तक के गहनों की खरीद के लिए पैन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त किये जाने के बाद आभूषण निर्माताओं की ओर से थोक मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपये चमककर 30,550 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
चाँदी भी 500 रुपये उछलकर एक सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 39,600 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की कि दो लाख रुपये मूल्य तक के गहनों की खरीद पर पैन कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने के लिए वह जल्द ही एक अधिसूचना जारी करेगी। त्योहारी एवं वैवाहिक मौसम के बीच इस घोषणा से सर्राफा बाजार में खुदरा ग्राहकी बढऩे की उम्मीद है।
इसी उम्मीद में आभूषण निर्माता भी थोक उठान बढ़ाने के मूड में है। इससे दोनों कीमती धातुओं को बल मिला। इसके साथ ही विदेशों में शुक्रवार को अंतत: दोनों सोने-चाँदी के बढ़त में रहने का फायदा स्थानीय बाजार में भी दिखा।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सप्ताहांत पर सोना हाजिर 8.12 डॉलर की बढ़त के साथ 1,276.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 5.70 डॉलर की तेजी के साथ 1,278.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चाँदी हाजिर 0.18 डॉलर चमककर 16.80 डॉलर प्रति औंस पर रही।