ताज़ा खबरें
संसद में अडानी और संभल पर हंगामा,दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
किसान आंदोलन: एसकेएम नेता डल्लेवाल को पुलिस ने हिरासत मे लिया
कन्नौज में एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटना, सैफई में तैनात पांच डॉक्टरों की मौत
दिल्ली-यूपी में बढ़ी ठंड, हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी; तमिलनाडु में तूफान

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दो बैंकों पर नियमों के उल्‍लंघन के आरोप में 8 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। आईडीएफसी बैंक पर दो करोड़ रुपए का और यस बैंक पर 6 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा है। बैंकों पर यह जुर्माना सोमवार को लगाया गया है।

रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक की वित्तीय हालत के बारे में उसकी 31 दिसंबर 2016 तक की स्थिति रिपोर्ट से पता चला। बैंकों ने ऋण और अग्रिम की मंजूरी तथा नवीनीकरण को लेकर कुछ निश्चित दिशानिर्देशों को पूरा नहीं किया है।

रिजर्व बैंक ने आईडीएफसी पर यह जुर्माना रेगुलेटरी कंप्‍लायंस में कमी के चलते लगाया है। आरबीआई ने कहा है कि बैंक ने कई नियमों का उल्‍लघंन का दोषी पाया गया है। इसके बाद उसे सफाई का मौका दिया गया, लेकिन वह सफाई नहीं दे सके। इसके बाद 2 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

यस बैंक पर आरबीआई ने 6 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। बैंक पर आरोप है कि उसने आरबीआई की तरफ से जारी इनकम रिकॅग्‍नाइजेशन असेट क्‍लासी‍फिकेशन (आईआरएसी) नॉर्म्स का उल्‍लंघन किया है। इसके अलावा यस बैंक पर एटीएम में सिक्‍योरिटी इंसीडेंट की रिर्पोटिंग में देरी का भी आरोप है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख