ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

जेद्दा: इजराइल दौरे के बाद शुक्रवार को सीधे सऊदी अरब पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की। जेद्दा के लाल सागर शहर में प्रिंस मोहम्मद के साथ मुलाकात के बाद शुक्रवार रात बाइडेन ने कहा कि, "पत्रकार खशोगी के साथ जो हुआ वह आउटरेजियस था।" दरअसल बाइडेन ने मानवाधिकार को लेकर सऊदी अरब की काफी आलोचना की थी। वहीं अब उन्होंने बतौर राष्ट्रपति युवराज मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की है।

वहीं बाइडेन से जब बृहस्पतिवार को पूछा गया कि क्या वह युवराज के साथ मुलाकात के दौरान पत्रकार और सऊदी साम्राज्य के आलोचक जमाल खशोगी की 2018 में हुई हत्या का मुद्दा उठाएंगे, तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसका सीधा जवाब नहीं दिया। बाइडेन ने कहा, “खशोगी के बारे में मेरे विचार स्पष्ट हैं और मैं मानवाधिकारों के बारे में बात करने में कभी चुप नहीं रहा। मेरे सऊदी अरब दौरे की वजहें हालांकि व्यापक हैं। यह अमेरिकी हितों को बढ़ावा देने के लिए है।”

कोलंबो: श्रीलंका में गोटाबाया राजपक्षे के राष्ट्रपति पद पर रहते हुए देश छोड़ कर भाग जाने के बाद अब अदालत हरकत में आई है। अदालत ने आदेश जारी कर कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे और पूर्व वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे देश छोड़ कर नहीं जा सकते। बेसिल राजपक्षे ने महिंदा राजपक्षे की तरह से एयरपोर्ट से देश से बाहर भागने की कोशिश की थी। लेकिन उन्हें यात्रियों के हंगामे के कारण एयरपोर्ट से बाहर जाना पड़ा था। पिछले कुछ समय से यह भी सवाल उठ रहे हैं कि महिंदा राजपक्षे कहां हैं। उनकी लोकेशन के बारे में पिछले कुछ दिनों में कोई जानकारी बाहर नहीं आई है।

अदालत का यह आदेश ऐसे दिन आया है जिस दिन गोटाबाया राजपक्षे के श्रीलंका के राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने की औपचारिक घोषणा की गई। श्रीलंका के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने पत्रकारों को बताया था कि राजपक्षे ने उन्हें सिंगापुर से जानकारी दी थी कि वो इस्तीफा दे रहे हैं। प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है।

कोलंबो: श्रीलंका में जारी संकट के बीच वहां के संसदीय अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि एक सप्ताह के भीतर नया राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा। गोटाबाया राजपक्षे का राष्ट्रपति पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए हैं। स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने मीडिया से कहा, 'गोटाबाया ने कानूनी रूप से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है।' राजपक्षे ने सिंगापुर से स्पीकर को जानकारी दी थी कि वह राष्ट्रपति का पद छोड़ रहे हैं। बता दें, गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका में लोगों ने बड़े स्तर पर विरोध-प्रर्दशन कर रहे हैं। इसी बीच राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था।

गोटाबाया राजपक्षे ने गुरुवार देर रात मालदीव से सिंगापुर पहुंचने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया था। श्रीलंका में 1978 में राष्ट्रपति शासन प्रणाली अपनाने के बाद से राजपक्षे इस्तीफा देने वाले पहले राष्ट्रपति हैं।

दिवालिया हो चुके देश की अर्थव्यवस्था को न संभाल पाने के कारण अपने और अपने परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच देश छोड़कर चले जाने के बाद राजपक्षे ने इस्तीफा दिया है।

लंदन: यूके के प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी के तौर पर भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। दूसरे राउंड में भी उन्‍रहें सबसे ज्‍यादा वोट हासिल हुए हैं। सुनक 101 वोट के साथ पहले स्‍थान पर रहे, उनके बाद जूनियर व्‍यापार मंत्री पेनी मोर्डौंट का स्‍थान रहा जिन्‍हें 83 वोट हासिल किए। विदेश मंत्री ट्रुस 64 वोट के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे, जबकि अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रावेरमेन 27 वोटों के साथ रेस से बाहर हो गए। सुनक ब्रिटेन का वित्‍त मंत्री पद संभाल चुके हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में सुनक पहले राउंड में भी सबसे आगे थे। कंजरवेटिव पार्टी में पहले चरण के मतदान के बाद पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा वोट मिले थे। पेनी मोर्डौंट के 67 वोटों की तुलना में ऋषि सुनक को कुल 88 वोट मिले थे, जबकि पहले चरण की वोटिंग में ट्रस लिज को महज 50 वोटों से संतोष करना पड़ा था। बता दें,वित्त मंत्री नादिम ज़हावी और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे जेरेमी हंट पहले ही रेस से बाहर हो चुके हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख