ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

लंदन: यूके के प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन के उत्तराधिकारी के तौर पर भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने अपनी बढ़त बरकरार रखी है। दूसरे राउंड में भी उन्‍रहें सबसे ज्‍यादा वोट हासिल हुए हैं। सुनक 101 वोट के साथ पहले स्‍थान पर रहे, उनके बाद जूनियर व्‍यापार मंत्री पेनी मोर्डौंट का स्‍थान रहा जिन्‍हें 83 वोट हासिल किए। विदेश मंत्री ट्रुस 64 वोट के साथ तीसरे स्‍थान पर रहे, जबकि अटॉर्नी जनरल सुएला ब्रावेरमेन 27 वोटों के साथ रेस से बाहर हो गए। सुनक ब्रिटेन का वित्‍त मंत्री पद संभाल चुके हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री और कंजरवेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन की जगह लेने की दौड़ में सुनक पहले राउंड में भी सबसे आगे थे। कंजरवेटिव पार्टी में पहले चरण के मतदान के बाद पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को सबसे ज्यादा वोट मिले थे। पेनी मोर्डौंट के 67 वोटों की तुलना में ऋषि सुनक को कुल 88 वोट मिले थे, जबकि पहले चरण की वोटिंग में ट्रस लिज को महज 50 वोटों से संतोष करना पड़ा था। बता दें,वित्त मंत्री नादिम ज़हावी और पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे जेरेमी हंट पहले ही रेस से बाहर हो चुके हैं।

यूके के प्रधानमंत्री बनने की रेस में भारतीय मूल के एक और सांसद सुएला ब्रेवरमैन भी हैं। चुनाव को लेकर जारी तारीखों के अनुसार 5 सितंबर को यूके के नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा होनी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख