ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

लंदनः ब्रिटेन (यूके) की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में भारतीय मूल के ब्रिटिश पूर्व मंत्री ऋषि सुनाक से 28 वोट की बढ़त बना ली है। डाटा विश्लेषण कंपनी यूगॉव के ताजा सर्वेक्षण से यह जानकारी मिली। कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने बोरिस जॉनसन का स्थान लेने की दौड़ में सुनक और ट्रस दोनों को पार्टी के नेतृत्व को लेकर प्रतिस्पर्धा के अंतिम चरण में भेजने के लिए मतदान किया। ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनने के लिए ऋषि सुनाक के रास्ते में उनकी दौलत भी आड़े आ रही है, जिसकी वजह से महामारी के बाद आर्थिक संकट झेल रही जनता से उन्हें जुड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ब्रिटेन के मीडिया में उनकी संपत्ति और पृष्ठ.भूमि पर चर्चाएं हो रही हैं। चैनल 4 पर एक कार्यक्रम में ऋषि सुनाक की संपत्ति के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।

उधर यूगॉव सर्वेक्षण के अनुसार, इनमें से एक को अब चार अगस्त से सितंबर की शुरुआत तक चलने वाले मतदान में पार्टी सदस्यों द्वारा अगले प्रधानमंत्री के रूप में चुना जाएगा।

‘यूगॉव‘ एक प्रमुख ब्रिटिश अंतरराष्ट्रीय इंटरनेट.आधारित बाजार अनुसंधान और डाटा विश्लेषण कंपनी है।

कोलंबो: श्रीलंका में लंबे समय से चल रहे सियासी संकट के बीच गुरुवार को रानिल विक्रमसिंघे ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली। इधर, नए राष्ट्रपति के शपथ लेने के बाद सैंकड़ों श्रीलंकाई जवान और पुलिस ने मुख्य एंटी-नेशनल गवर्नमेंट कैंप में छापेमारी की। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक शुक्रवार तड़के पुलिस और सेना के जवान निहत्थे आंदोलनकारियों के बीच पहुंचे और टेंटों को हाटने लगे। अप्रैल माह से प्रेसिडेंटिअल सेक्रेटेरिएट बाहर बैठे आंदोलनकारियों के स्थान खाली करने से कुछ घंटे पहले पहुंचे जवानों ने सारे टेंटों को ध्वस्त कर दिया।

हथियार से लैस जवान मौके पर पहुंचे और प्रेसिडेंटिअल सेक्रेटेरिएट की मेन गेट आंदोलनकारियों द्वारा लगाए गए बैरिकेंडिग को हटाने लगे, जो उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में प्रदर्शन के दौरान लगाए थे। गौरतलब है कि रानिल विक्रमसिंघे के बतौर राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद आंदोलनकारियों ने पहले ही एलान कर दिया था कि वो शुक्रवार की दोपहर तक इलाके को खाली कर देंगे।

प्रत्यक्षदर्शियों ने सैनिकों को समुद्र के सामने के कार्यालय के आसपास देखा, वे वहां अप्रैल से मौजूद हजारों सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के अस्थायी कैंपों को हटा रहे थे, जिसका इस्तेमाल जरूरत के सामानों को रखने के लिए किया जा रहा था।

लंदन: ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच मुकाबला होगा। सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी में नए पीएम पद के लिए हो रहे मतदान के ताजा राउंड के बाद ये दोनों दावेदार मुकाबले में रह गए हैं। ऋषि सुनक भारतीय मूल के हैं और उन्हें ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है। कंजरवेटिव पार्टी के भीतर नेता पद के लिए हुए ताजा राउंड में ऋषि सुनक को 137 वोट हासिल हुए हैं। 42 साल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री हैं और लेकिन टोरी पार्टी में नेता बनने के लिए उनकी आगे की राह आसान हो गई है। पार्टी के अंदर हालिया सर्वे में लिज ट्रस को बेहद फेवरेट माना जा रहा है।

हालांकि, बीबीसी पर सोमवार को अंतिम दो दावेदारों के बीच बहस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। इसके अलावा दौड़ से बाहर उम्मीदवार औऱ उनके समर्थकों का रुख भी आखिरी राउंड में देखने वाला होगा। ऐसे में सबकी उत्सुकता 5 सितंबर को पोस्टल बैलेट के मतदान के बाद खत्म होंगी।

कोलंबो: श्रीलंका में आज हुए राष्ट्रपति चुनाव में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे नए राष्ट्रपति चुन लिए गए। उन्होंने त्रिकोणीय मुकाबले में जीत हासिल की। सांसदों ने मंगलवार को उम्मीदवारों के रूप में कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे समेत तीन नामों का प्रस्ताव किया था। रानिल विक्रमसिंघे को 134 सांसदों का समर्थन मिला है। उनके प्रतिद्वंदी दुल्लास अल्हाप्पेरुमा को 82 वोट ही मिले। राष्ट्रपति चुनाव में तीसरे उम्मीदवार अनुरा कुमारा दिसानायके को सिर्फ तीन वोट ही मिले। श्रीलंका के नवनियुक्त राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि देश बहुत मुश्किल स्थिति में है, हमारे सामने बड़ी चुनौतियां हैं।

नवंबर 2024 को खत्म होगा कार्यकाल

श्रीलंका में आज हुए नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए राजपक्षे परिवार के दबदबे वाली एसएलपीपी पार्टी का समर्थन रानिल विक्रमसिंघे को मिला हुआ था। श्रीलंका की 225 सदस्यीय संसद में एसएलपीपी बहुमत में है। नए राष्ट्रपति चुने गए विक्रमसिंघे नवंबर 2024 तक पूर्व राष्ट्रपति राजपक्षे के शेष कार्यकाल के लिए पद पर रहेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख