सिंगापुर: श्रीलंका में आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सिंगापुर पहुंच गए हैं। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, सिंगापुर ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि राजपक्षे निजी यात्रा पर हैं और उन्हें यहां शरण नहीं दी गई है। मीडिया रिर्पोटस में सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने हवाले से कहा, "इस बात की पुष्टि हो गई है कि राजपक्षे को निजी यात्रा पर सिंगापुर में प्रवेश की इजाजत दी गई है।" बयान में कहा गया है, "उन्होंने शरण की मांग नहीं की है और न ही उन्हें कोई शरण दी गई है। सिंगापुर आमतौर पर शरण के अनुरोध को मंजूरी नहीं देता है।"
राजपक्षे आज सउदिया एयरलाइंस की फ्लाइट से सिंगापुर पहुंचे। श्रीलंकाई सुरक्षा से जुड़े सूत्रों के हवाले से मीडिया रिर्पोटस में बताया गया कि यूएई जाने के पहले उनके कुछ समय सिंगापुर में रहने की उम्मीद है। श्रीलंका के राष्ट्रपति मंगलवार की देर शाम कोलंबो से मालदीव रवाना हुए थे। सूत्रों ने बताया कि सार्वजनिक प्रतिक्रिया के डर के चलते उन्होंने मालदीव सरकार से सिंगापुर ले जाने के लिए एक निजी जेट की व्यवस्था करने का आग्रह किया था।
गौरतलब है कि गोटाबाया राजपक्षे ने अब तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। उन्होंने बुधवार 13 जुलाई को इस्तीफा देने का वादा किया था। वह जनाक्रोश से बचने के लिए गिरफ्तारी की संभावना देखते हुए श्रीलंका से मालदीव भाग गए थे जब प्रदर्शनकारियों ने उनके राष्ट्रपति भवन पर धावा बोल दिया था।