ताज़ा खबरें
हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी का 10 में से नौ सीटों पर कब्जा
राज्यसभा में विपक्ष ने डुप्लीकेट मतदाता फोटो पहचान पत्र का उठाया मुद्दा
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दी संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई की मंजूरी
विधानसभा में सीएम उमर बोले-इतना पैसा नहीं कि मुफ्त बिजली दे सकें
चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में सुधार के लिए दलों को किया आमंत्रित

सैन फ्रांसिस्को: अमेरिका की एक अदालत ने 2008 में सैक्रामेंटो में एक सिख खेल परिसर में एक समारोह के दौरान अपने एक हमवतन की हत्या और एक दूसरे को घायल करने के लिए 30 साल के एक भारतीय व्यक्ति को 82 साल के कैद की सजा सुनायी। 'द सैक्रोमेंटो बी' की खबर के अनुसार सैक्रामेंटो की उपरी अदालत के न्यायाधीश रिचर्ड सूयोशी ने गत शुक्रवार को अमनदीप सिंह धामी को 31 अगस्त, 2008 को 26 साल के परमजीत सिंह की हत्या और परमजीत के सहयोगी साहिबजीत सिंह को घायल करने के लिए सजा सुनायी। दिनदहाड़े हत्या के बाद धामी घटनास्थल से फरार हो गया था। लोगों ने दूसरे हमलावर गुरप्रीत सिंह गोसल (28) को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। गोसल को 25 साल के कैद की सजा सुनायी गयी है। धामी पांच साल के लिए भारत भाग गया था लेकिन 2013 में उसे कैलिफोर्निया प्रत्यर्पित कर दिया गया था।

काठमांडो: नेपाल के आंदोलनकारी मधेसियों ने वर्तमान राजनीतिक संकट को हल करने और भारत के साथ लगते अहम सीमा व्यापारिक मार्गों की नाकेबंदी खत्म करने के उद्देश्य से संसद में पारित हुए संविधान संशोधन विधेयक को ‘अपूर्ण’ करार देकर खारिज कर दिया है और कहा कि इससे संघीय पुनर्सीमांकन को लेकर उनकी चिंताओं का समाधान नहीं हुआ है। कल दो तिहाई बहुमत से पारित संशोधन मधेसियों की दो अहम मांगों - मूलरूप से भारतीय मूल के अल्पसंख्यक समुदाय को अनुपातिक प्रतिनिधित्व और जनसंख्या के आधार पर संसद में सीटों के आवंटन पर केंद्रित है। आंदोलनकारी दलों के सांसदों ने यह कहते हुए मत-विभाजन का बहिष्कार किया कि यह संशोधन अपूर्ण है क्योंकि यह संघीय पुनर्सीमांकन समेत उनकी चिंताओं का समाधान नहीं करता।

वाशिंगटन: अमेरिका ने पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि इस्लामाबाद अपने यहां के आतंकी नेटवर्कों को अवैध ठहरा कर, बाधित करके और तबाह करके अपनी सरजमीं से गतिविधियां संचालित करने वाले आतंकी समूहों के खिलाफ अधिक प्रभावी ढंग से कार्रवाई कर सकता है तथा उसे अवश्य करनी चाहिए। पठानकोट में वायुसेना अड्डे पर आतंकी हमले को भारत की ओर से लंबे समय से झेले जा रहे अक्षम्य आतंकवाद की एक और मिसाल करार देते हुए ओबामा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ से संपर्क साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, दोनों नेता इस दिशा में बातचीत को बढ़ा रहे हैं कि क्षेत्र में हिंसक चरपमंथ और आतंकवाद का मुकाबला कैसे करना है।

बीजिंग: चीन में पिछली कई सदियों में सबसे भयंकर ठंड पड़ी तथा देश के कुछ हिस्सों में कई सालों में पहली बार हिमपात भी हुआ, जिससे प्रशासन को ऑरेंज अलर्ट (दूसरा सबसे अधिक ठंड संबंधी अलर्ट) जारी करना पड़ा। सरकारी संवाद समिति 'शिन्हुआ' के अनुसार बीजिंग मौसम केंद्र ने बताया कि शहर में पारा शून्य से 16 डिग्री सेल्सियस नीचे तक लुढ़क गया, जो 30 सालों में सबसे कम न्यूनतम तापमान है। रविवार को भी ऐसा ही रहने की संभावना है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 10 नीचे था। नेशनल मेटेरियोलोजिकल सेंटर (एनएमसी) के अनुसार देश के उत्तर-पश्चिम, उत्तरी हिस्से और पूर्वी गुआंगडोंग प्रांत के हुआंगहुई इलाके में तापमान में 6-10 डिग्री तक गिरावट आई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख